दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सुरक्षा बलों ने नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ की कोशिश को किया नाकाम, दो आतंकी ढेर - INFILTRATION ATTEMPT

भारतीय सेना ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ में नियंत्रण रेखा पर आतंकी घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया. गोलीबारी में दो आतंकवादी मारे गए.

Army troops thwarts infiltration attempt by terrorists along LoC in Poonch Jammu Kashmir
प्रतीकात्मक तस्वीर (File Photo - ANI)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 30, 2025, 9:05 PM IST

जम्मू: जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर गुरुवार शाम को सेना ने आतंकी गतिविधि का पता लगाया. आतंकी गतिविधि का पता चलने के बाद मुस्तैद सैनिकों ने आतंकियों को ललकारा, जिसके बाद भारी गोलीबारी शुरू हो गई. इस तरह सैनिकों ने आतंकी घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी.

भारतीय सेना की व्हाइट नाइटकॉर्प्स ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि नियंत्रण रेखा पर पुंछ सेक्टर में आतंकवादी गतिविधि का पता चला. मुस्तैद सैनिकों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद भारी गोलीबारी शुरू हो गई. अभियान जारी है.

सूत्रों ने कहा कि गुरुवार को जम्मू संभाग में नियंत्रण रेखा पर पुंछ क्षेत्र में घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए सैनिकों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया. उन्होंने आगे कहा कि मुस्तैद सैनिकों ने पुंछ जिले के खारी करमारा क्षेत्र में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर घुसपैठ की कोशिश को सफलतापूर्वक नाकाम कर दिया. उन्होंने कहा कि ऑपरेशन के दौरान दो आतंकवादियों को मार गिराया गया.

भारी हथियारों से लैस थे आतंकी
रिपोर्ट के मुताबिक, भारी हथियारों से लैस आतंकियों का एक समूह एलओसी के जरिये भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिश कर रहा था. सैन्य अधिकारियों के अनुसार, एलओसी पर तैनात सैनिकों ने खारी करमारा क्षेत्र में आतंकियों की गतिविधि की पहचान कर उन्हें चुनौती दी, जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच गोलीबारी शुरू हो गई.

अधिकारियों ने कहा कि गोलीबारी में कम से कम दो आतंकी मारे गए. हालांकि, अभी उनकी स्थिति स्पष्ट नहीं है. घटनास्थल पर अतिरिक्त बल भेजा गया है और क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.

यह भी पढ़ें-जम्मू-कश्मीर: DGP ने कठुआ-डोडा सीमा पर अग्रिम चौकियों पर सुरक्षा तैयारियों का जायजा लिया

ABOUT THE AUTHOR

...view details