जयपुर.लोकसभा चुनाव के रण में बहुमत मिलने के बाद एनडीए की सरकार का शपथ ग्रहण आज होने जा रहा है. नरेंद्र मोदी आज शाम को तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. मोदी सरकार 3.0 में राजस्थान के किन सांसदों को बतौर मंत्री जगह मिलेगी. इसकी तस्वीर कमोबेश साफ हो गई है. बीकानेर सांसद अर्जुनराम मेघवाल, जोधपुर सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत, अलवर सांसद भूपेंद्र यादव और अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी का मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में मंत्री बनना तय है. बताया जा रहा है कि जो सांसद आज मंत्री पद की शपथ लेंगे. उन्हें फोन कर प्रधानमंत्री आवास पर चाय के लिए बुलाया गया है. इस दौरान नरेंद्र मोदी ने चाय पार आमंत्रित सभी सांसदों (संभावित मंत्रियों) की बैठक भी ली.
इस बैठक का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में बीकानेर सांसद अर्जुनराम मेघवाल, जोधपुर सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत, अलवर सांसद भूपेंद्र यादव और अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी भी नरेंद्र मोदी की इस बैठक में दिखाई दे रहे हैं. ऐसे में जानकारों का कहना है कि इन चारों का मंत्री बनना तय है. इन चारों को मंत्री बनाने से राजस्थान के जातिगत समीकरण भी सधते दिखाई दे रहे हैं. भागीरथ चौधरी जाट समाज से हैं. गजेंद्र सिंह शेखावत राजपूत समाज से, भूपेंद्र यादव ओबीसी वर्ग से और अर्जुनराम मेघवाल दलित वर्ग से आते हैं.
इसे भी पढ़ें -मोदी मंत्रिमंडल में किनको-किनको मिलेगी जगह, ये हैं नाम - Modi cabinet oath ceremony
2 तीसरी बार, 1 दूसरी बार और 1 पहली बार मंत्री :बीकानेर सांसद अर्जुनराम मेघवाल मोदी सरकार के पहले और दूसरे कार्यकाल में भी मंत्री राह चुके हैं. वे पहले राज्यमंत्री रहे. फिर न्याय और कानून मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बनाया गया. जोधपुर सांसद गजेंद्र सिंह को मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में 2017 में मंत्री बनाया गया. फिर 2019 में वे कैबिनेट मंत्री बने. भूपेंद्र यादव को राज्यसभा सांसद रहते मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में श्रम और रोजगार मंत्री बनाया गया था. जबकि भागीरथ चौधरी पहली बार दिल्ली में मंत्री बन सकते हैं. इन चारों के साथ ही राजस्थान से जीते भाजपा के बाकि सभी सांसद भी दिल्ली में हैं.
11 सीटें कम हुई, लेकिन पहले जितने मंत्री :राजस्थान में साल 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने सभी 25 सीटें जीती थी. साल 2019 में गजेंद्र सिंह शेखावत केंद्रीय जलशक्ति मंत्री बने. अर्जुनराम मेघवाल को पहले वित्त राज्यमंत्री बनाया गया था. बाद में प्रमोट कर उन्हें कानून व न्याय मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बनाया गया. कैलाश चौधरी कृषि व किसान कल्याण राज्यमंत्री थे. जबकि भूपेंद्र यादव को राज्यसभा सांसद रहते कैबिनेट मंत्री बनाया गया था. अब 2024 के चुनाव में प्रदेश में भाजपा की 11 सीट कम हुई हैं, लेकिन शुरुआत में मोदी मंत्रिमंडल में चार मंत्री शामिल होना तय है.