प्रयागराज:प्रयागराज महाकुम्भ 2025 में मौनी अमावस्या की भगदड़ और श्रद्धालुओं की परेशानी को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट में एक और याचिका दाखिल की गयी है. पूर्व पार्षद कमलेश सिंह की ओर से दाखिल याचिका में पूरे महाकुम्भ के दौरान प्रशासनिक अधिकारियों की लापरवाही का हवाला दिया गया है. याची के अधिवक्ता विजय चंद्र श्रीवास्तव और सुनीता शर्मा ने बताया कि याचिका दाखिल हो गई है.
इस सप्ताह सुनवाई के लिए सूचीबद्ध हो सकती है. याचिका में कहा गया है कि प्रशासनिक अधिकारियों के आपसी तालमेल न होने के कारण अव्यवस्था फैली रही. श्रद्धालुओं को न केवल 25-30 किमी तक पैदल चलना पड़ा, बल्कि शहर के लोग अब तक लगातार जाम से जूझ रहे हैं. गंगा पर बनाए गए 30 पांटून पुलों में से अधिकतर बंद रखे गए. इस कारण श्रद्धालुओं को आने-जाने में मेला क्षेत्र में इधर-उधर भटकना पड़ा. इसी कारण वहां कई स्थानों पर भगदड़ हुई.