उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / bharat

अनिल बलूनी ने कांग्रेस को बताया 'गालीबाज' पार्टी, कंगना रनौत को लेकर की जा रही अभद्र टिप्पणी पर भड़के - Kangana Ranaut comment controversy - KANGANA RANAUT COMMENT CONTROVERSY

Kangana Ranaut, indecent remarks about Kangana,Kangana Ranaut comment controversy कंगना रनौत को लेकर इन दिनों सोशल मीडिया पर गदर मचा हुआ है. कंगना के कैंडिडेट घोषित होते ही उन पर अभद्र टिप्पणियां की जा रही हैं. इस मामले पर अनिल बलूनी ने कांग्रेस को घेरा है. अनिल बलूनी ने कांग्रेस को गालीबाज पार्टी बताया.

Etv Bharat
अनिल बलूनी ने कांग्रेस को बताया 'गालीबाज' पार्टी

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 28, 2024, 5:21 PM IST

Updated : Mar 28, 2024, 5:32 PM IST

अनिल बलूनी ने कांग्रेस को बताया 'गालीबाज' पार्टी

श्रीनगर(उत्तराखंड): देशभर में इन दिनों चुनावी माहौल है. राजनीतिक दल जोर शोर से चुनाव प्रचार में जुटे हैं. चुनाव प्रचार के बीच जुबानी जंग भी तेज हो गई है. चुनावी सीजन में अभिनेत्री कंगना रनौत सोशल मीडिया से लेकर समाचार पत्रों तक सबसे हॉट ट्रेंड्रिंग टॉपिक बनी हुई हैं. अभिनेत्री कंगना रनौत को बीजेपी ने हिमाचल की मंडी सीट से चुनावी मैदान में उतारा है. कंगना रनौत की सीट फाइनल होने के बाद से कांग्रेस कंगना पर हमलावर है.

कंगना रनौत मंडी लोकसभा सीट के टिकट मिलने के बाद सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणियों की बाढ़ आ गई. इसमें कई कांग्रेस नेताओं के नाम भी सामने आये. इस मामले पर गढ़वाल लोकसभा सीट से बीजेपी कैंडिडेट अनिल बलूनी की प्रतिक्रिया सामने आई है. अनिल बलूनी ने कांग्रेस को 'गालीबाज' पार्टी बताया है. सोशल मीडिया पर कंगना को लेकर हो रही गाली गलौच के मामले पर बोोलते हुए अनिल बलूनी ने कहा कांग्रेस की विचारधारा गाली देने वाली विचारधारा है. अनिल बलूनी ने कहा कांग्रेस विकास के मुद्दे पर बात नहीं कर सकती है. कांग्रेस केवल गाली गलौच की राजनीति करती है.

अनिल बलूनी ने कहा कांग्रेस ने कंगना रनौत के साथ ही पीएम मोदी को भी गाली दी. उन्होंने कहा गालियों से कुछ नहीं होने वाला है. अनिल बलूनी ने कहा गरीबों के विकास के नीतियों की जरूरत है, जो कांग्रेस के पास नहीं है. अनिल बलूनी ने कहा कांग्रेस गाली गलौच करके विकास के मुद्दे को डिरेल करना चाहती है. अनिल बलूनी ने कहा भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस की गालियों का जवाब विकास से ही देगी.

अनिल बलूनी ने कहा कांग्रेस सालों से दलितों और पिछड़े वर्ग का शोषण करती है. भाजपा सरकार ने आम जनता को मुफ्त आवास, शौचालय, मुफ्त राशन, उज्ज्वला गैस कनेक्शन देने का कार्य किया. भाजपा सभी वर्गों को एक साथ लेकर आगे बढ़ने में विश्वास करती है.

बता दें अनिल बलूनी ने आज श्रीनगर विधानसभा में ताबड़तोड़ चुनाव प्रचार किया. इस दौरान उन्होंने डोर टू डोर कैंपेन के जरिये लोगों से संपर्क किया. जिसमें कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत भी उनके साथ मौजूद रहे. अनिल बलूनी ने जनता से वोट अपील करते हुए मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने की बात कही.

पढे़ं-अजय टम्टा के पॉलिटिकल खाते में क्रेडिट हुई 6 जीत-एक हार, केंद्र से लेकर राज्य में निभाई बड़ी भूमिका

पढ़ें-पॉलिटिकल KYC सीरीज : लोकसभा कैंडिडेट्स का बही-खाता, तैयार होगा क्रेडिबिलिटी से लेकर कामों का लेखा जोखा

पढ़ें-त्रिवेंद्र रावत के पॉलिटिकल खाते में दर्ज हैं तीन जीत, दो हार, पोर्टफोलियो में सीएम, कैबिनेट मंत्री का अनुभव भी शामिल

पढे़ं-टिहरी लोकसभा कैंडिडेट्स की पॉलिटिकल KYC, एक क्लिक में जानें प्रत्याशियों का 'बहीखाता'

पढ़ें-TSR Exclusive: त्रिवेंद्र सिंह रावत का बेबाक इंटरव्यू, उत्तराखंड विजन से मिशन तेलंगाना पर रखी बात

पढे़ं-पुरानी परंपराओं को छोड़ आज डिजिटल नामाकंन करेंगे त्रिवेंद्र रावत, बोले- कांग्रेस मुक्त भारत की लड़ाई में आगे बढ़ रही बीजेपी

Last Updated : Mar 28, 2024, 5:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details