नई दिल्ली/नोएडा:राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में 12वीं कक्षा की छात्रा ने नाश्ते में टोस्ट कम मिलने से नाराज होकर बुधवार को आत्महत्या कर ली. जिस समय छात्रा ने खुदकुशी की उसके माता और पिता नौकरी करने के लिए गए हुए थे. जबकि बड़ी बहन स्नान कर रही थी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पुलिस मौत के कारणों को जानने के लिए परिजनों से पूछताछ करने की बात कही. थाना प्रभारी ने बताया कि मैनपुरी के गुलरियापुर गांव निवासी अपनी पत्नी और दो बेटियों के साथ भंगेल गांव स्थित किराए के मकान में रहते हैं. मृतक लड़की के पिता होजरी कांप्लेक्स स्थित एक कपड़े का निर्यात करने वाली कंपनी में सुपरवाइजर हैं, जबकि उनकी पत्नी सिलाई का काम करती हैं.
परिजनों ने पुलिस को बताया कि मृतक बेटी की मां ने सुबह चाय और टोस्ट उसे खाने के लिए दिया था. उसे कुछ टोस्ट कम मिला था. टोस्ट कम मिलने से वह नाराज हो गई और मां पर चिल्लाने लगी. मां ने और टोस्ट न होने की बात कहकर चाय पीने को कहा. उसने चाय पीने से इनकार कर दिया. इसके बाद उसके पिता और मां ड्यूटी पर निकल गए. इसी दौरान उसने आत्महत्या कर ली. बहन ने जब उसे देखा तो इसकी सूचना परिजनों और पड़ोसियों को दी.
जानकारी के मुताबिक, मृतक लड़की मैनपुरी स्थित एक कॉलेज में इंटरमीडिएट की छात्रा थी. वह परीक्षा देने के लिए ही मैनपुरी जाती थी. बाकी समय पर नोएडा में रहकर ही पढ़ाई करती थी. मैनपुरी स्थित पैतृक गांव में ही मृतक छात्रा का अंतिम संस्कार करने की बात कही जा रही है. अन्य पहलुओं को ध्यान में रखते हुए पुलिस मामले की जांच कर रही है.