ETV Bharat / bharat

"पुजारी-ग्रंथी सम्मान योजना" का रजिस्ट्रेशन शुरू, मरघट वाले बाबा मंदिर से केजरीवाल ने की शुरुआत - ARVIND KEJRIWAL HANUMAN MANDIR

पहले कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर से रजिस्ट्रेशन शुरू करने की बात कही थी, लेकिन कुछ बीजेपी समर्थकों के पहुंचने से प्लान रद कर दिया.

"पुजारी-ग्रंथी सम्मान योजना" के रजिस्ट्रेशन की शुरुआत
"पुजारी-ग्रंथी सम्मान योजना" के रजिस्ट्रेशन की शुरुआत (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 31, 2024, 1:54 PM IST

नई दिल्ली: विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी ने एक और बड़ा दांव खेला है. पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में पूर्ण बहुमत से तीसरी बार लगातार सरकार बनने पर सभी मंदिरों के पुजारियों और गुरुद्वारे के ग्रंथियों को प्रतिमाह 18 हज़ार रुपये देने का ऐलान किया है. आज मंगलवार से इसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया भी पार्टी के नेता ने शुरू कर दी है.

पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को कश्मीरी गेट स्थित मरघट वाले बाबा मंदिर से "पुजारी-ग्रंथी सम्मान योजना" का रजिस्ट्रेशन शुरू किया. केजरीवाल ने पहले कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर से इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू करने की बात कही थी, लेकिन कनॉट प्लेस हनुमान मंदिर के बाहर कुछ बीजेपी समर्थकों के पहुंचने से केजरीवाल ने कनॉट प्लेस हनुमान मंदिर जाने का प्लान रद कर दिया. मरघट वाले बाबा मंदिर में पुजारियों का रजिस्ट्रेशन करने के बाद केजरीवाल ने एक्स पर लिखा, आज मरघट वाले बाबा के मंदिर (ISBT) में दर्शन किए और पुजारी ग्रंथी सम्मान योजना का शुभारंभ किया. यहाँ के महंत जी का आज जन्मदिन है. उनके साथ जन्मदिन भी मनाया. बीजेपी ने आज रजिस्ट्रेशन रोकने की पूरी कोशिश की. लेकिन भक्त को अपने भगवान से मिलने से कोई नहीं रोक सकता.

अब इसके बाद आप विधायक व कार्यकर्ता पूरी दिल्ली में रजिस्ट्रेशन करेंगे. मुख्यमंत्री आतिशी करोलबाग स्थित गुरुद्वारे में इस योजना का लाभ लेने के लिए ग्रंथियों का रजिस्ट्रेशन की. केजरीवाल ने कहा पुजारी-ग्रंथी सम्मान योजना के तहत चुनाव जीतने पर मंदिरों के पुजारियों व गुरुद्वारों के ग्रंथियों को 18 हजार रुपए प्रतिमाह सम्मान राशि मिलेगी. यह योजना समाज में पुजारियों और ग्रंथियों के आध्यात्मिक योगदान और हमारी सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित रखने के उनके प्रयासों का सम्मान है. उन्होंने कहा कि बीते दिनों बीजेपी ने जैसे महिला सम्मान व संजीवनी योजना को पुलिस भेजकर,फर्जी केस करके रोकने की कोशिश की, वैसे ही इस योजना को रोकने की कोशिश न करे, पाप लगेगा.

पुजारी ग्रंथी सम्मान योजना है क्या?
पुजारी ग्रंथी सम्मान योजना है क्या? (ETV Bharat)

सोशल मीडिया पर केजरीवाल का आया था पोस्ट

अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर सुबह लिखा है कि," बीजेपी वाले मुझे कल से गंदी गंदी गालियाँ दे रहे हैं, जब से पुजारी ग्रंथी सम्मान योजना की घोषणा हुई है. मेरा उनसे प्रश्न है - क्या मुझे गाली देने से देश का फ़ायदा होगा? आपकी 20 राज्यों में सरकारें हैं. गुजरात में तो आपकी 30 साल से सरकार है. अभी तक आपने वहाँ पुजारियों और ग्रंथियों का सम्मान क्यो नहीं किया? चलो अब ही कर दो? मैंने अब सबको रास्ता दिखा दिया है. मुझे गाली देने की बजाय आप अपने बीस राज्यों में इसे लागू करो ना, तब तो सबका फायदा होगा? मुझे गालियाँ क्यों देते हो?

पुजारी-ग्रंथी सम्मान योजना
पुजारी-ग्रंथी सम्मान योजना" का रजिस्ट्रेशन (ETV Bharat)

इस योजना के तहत मंदिरों में भगवान की पूजा करने वाले, लोगों को पूजा करवाने वाले पुजारियों को और गुरुद्वारे के ग्रंथियों को हर महीने सम्मान राशि देने का प्रावधान है. आप संयोजक अरविंद केजरीवाल के अनुसार, किस तरह से एक पुजारी हमारे सुख-दुख सब में काम आता है, हमारे घर में शादी हो, बच्चे का जन्मदिन हो, कोई भी खुशी का मौका हो या कोई गम का मौका हो, हर वक्त पुजारी हमारे साथ होता है. हमें भगवान की पूजा कराता है. यह वह तबका है, जिसने सदियों से हमारी परंपराओं, हमारे रीति रिवाजों और संस्कारों को पीढ़ी दर पीढ़ी आगे बढ़ाया है. लेकिन पुजारी कभी अपने परिवार की तरफ ध्यान नहीं दे पाते और हम लोगों ने भी कभी इनकी तरफ ध्यान नहीं दिया. हम मंदिर जाते हैं, पूजा करते हैं लेकिन हमने कभी भी इनकी तरफ ध्यान नहीं दिया. उन्होंने कहा कि वे इसे वेतन या तनख्वाह नहीं कहेंगे, लेकिन आज इस योजना के जरिए हम पुजारियों और ग्रंथियों का सम्मान करने के लिए इसकी घोषणा कर रहे हैं कि हमारी सरकार बनने पर लगभग 18 हजार रुपए महीना इनको सम्मान राशि दी जाएगी. यह देश में पहली बार हो रहा है. आज तक किसी भी पार्टी और सरकार ने ऐसा नहीं किया. जैसे दिल्ली में हमने कई काम पहली बार किए. स्कूल अच्छे किए, पहली बार किए. अस्पताल अच्छे किए, पहली बार किए. महिलाओं के लिए बस यात्रा फ्री की, पहली बार की. ऐसे ही यह पहली बार हो रहा है और उम्मीद करता हूं भाजपा और कांग्रेस की राज्य सरकारें भी इससे सीखकर अपने-अपने राज्यों में पुजारियों और ग्रंथियों के सम्मान के लिए ऐसी योजना लागू करेंगी.

मरघट वाले बाबा मंदिर से केजरीवाल ने शुरुआत
मरघट वाले बाबा मंदिर से केजरीवाल ने शुरुआत (ETV Bharat)

मनीष सिसोदिया की भी आई प्रतिक्रिया

उधर, मनीष सिसोदिया का कहना है कि दिल्ली के पुजारियों और ग्रंथियों को 18 हज़ार रुपये प्रति महीने की सम्मान राशि देने के अरविंद केजरीवाल के ऐलान के बाद दिल्ली के पुजारियों का जमकर आशीर्वाद मिल रहा है. उन्होंने कहा कि जंगपुरा विधानसभा के 21 मंदिरों के पुजारी शिव मंदिर, किलोकरी गांव में इकट्ठा होकर अरविंद केजरीवाल को फिर से मुख्यमंत्री बनाने के लिए प्रार्थना करेंगे और हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे.

पुजारी ग्रंथी सम्मान योजना है क्या?

पुजारी-ग्रंथी सम्मान मंदिर और गुरुद्वारे में काम करने वाले पुजारियों और ग्रंथियों के लिए है. इस योजना के तहत दिल्ली के मंदिरों और गुरुद्वारों में सेवा करने वाले पुजारियों और ग्रंथियों को हर महीने 18 हजार रुपए दिए जाएंगे. दिल्ली सरकार का कहना है कि अगर वह फिर से सत्ता में वापसी करते हैं तो वह पुजारियों और ग्रंथियों को 18 हजार रुपए महीने सम्मान राशि देंगे. उनका दावा है कि इस तरह की देश में यह पहली योजना होगी. इसका मकसद पुजारियों और ग्रंथियों की मदद करना है. इसके लिए आवेदन मंगलवार से ही शुरू हो जाएंगे.

नई दिल्ली: विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी ने एक और बड़ा दांव खेला है. पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में पूर्ण बहुमत से तीसरी बार लगातार सरकार बनने पर सभी मंदिरों के पुजारियों और गुरुद्वारे के ग्रंथियों को प्रतिमाह 18 हज़ार रुपये देने का ऐलान किया है. आज मंगलवार से इसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया भी पार्टी के नेता ने शुरू कर दी है.

पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को कश्मीरी गेट स्थित मरघट वाले बाबा मंदिर से "पुजारी-ग्रंथी सम्मान योजना" का रजिस्ट्रेशन शुरू किया. केजरीवाल ने पहले कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर से इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू करने की बात कही थी, लेकिन कनॉट प्लेस हनुमान मंदिर के बाहर कुछ बीजेपी समर्थकों के पहुंचने से केजरीवाल ने कनॉट प्लेस हनुमान मंदिर जाने का प्लान रद कर दिया. मरघट वाले बाबा मंदिर में पुजारियों का रजिस्ट्रेशन करने के बाद केजरीवाल ने एक्स पर लिखा, आज मरघट वाले बाबा के मंदिर (ISBT) में दर्शन किए और पुजारी ग्रंथी सम्मान योजना का शुभारंभ किया. यहाँ के महंत जी का आज जन्मदिन है. उनके साथ जन्मदिन भी मनाया. बीजेपी ने आज रजिस्ट्रेशन रोकने की पूरी कोशिश की. लेकिन भक्त को अपने भगवान से मिलने से कोई नहीं रोक सकता.

अब इसके बाद आप विधायक व कार्यकर्ता पूरी दिल्ली में रजिस्ट्रेशन करेंगे. मुख्यमंत्री आतिशी करोलबाग स्थित गुरुद्वारे में इस योजना का लाभ लेने के लिए ग्रंथियों का रजिस्ट्रेशन की. केजरीवाल ने कहा पुजारी-ग्रंथी सम्मान योजना के तहत चुनाव जीतने पर मंदिरों के पुजारियों व गुरुद्वारों के ग्रंथियों को 18 हजार रुपए प्रतिमाह सम्मान राशि मिलेगी. यह योजना समाज में पुजारियों और ग्रंथियों के आध्यात्मिक योगदान और हमारी सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित रखने के उनके प्रयासों का सम्मान है. उन्होंने कहा कि बीते दिनों बीजेपी ने जैसे महिला सम्मान व संजीवनी योजना को पुलिस भेजकर,फर्जी केस करके रोकने की कोशिश की, वैसे ही इस योजना को रोकने की कोशिश न करे, पाप लगेगा.

पुजारी ग्रंथी सम्मान योजना है क्या?
पुजारी ग्रंथी सम्मान योजना है क्या? (ETV Bharat)

सोशल मीडिया पर केजरीवाल का आया था पोस्ट

अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर सुबह लिखा है कि," बीजेपी वाले मुझे कल से गंदी गंदी गालियाँ दे रहे हैं, जब से पुजारी ग्रंथी सम्मान योजना की घोषणा हुई है. मेरा उनसे प्रश्न है - क्या मुझे गाली देने से देश का फ़ायदा होगा? आपकी 20 राज्यों में सरकारें हैं. गुजरात में तो आपकी 30 साल से सरकार है. अभी तक आपने वहाँ पुजारियों और ग्रंथियों का सम्मान क्यो नहीं किया? चलो अब ही कर दो? मैंने अब सबको रास्ता दिखा दिया है. मुझे गाली देने की बजाय आप अपने बीस राज्यों में इसे लागू करो ना, तब तो सबका फायदा होगा? मुझे गालियाँ क्यों देते हो?

पुजारी-ग्रंथी सम्मान योजना
पुजारी-ग्रंथी सम्मान योजना" का रजिस्ट्रेशन (ETV Bharat)

इस योजना के तहत मंदिरों में भगवान की पूजा करने वाले, लोगों को पूजा करवाने वाले पुजारियों को और गुरुद्वारे के ग्रंथियों को हर महीने सम्मान राशि देने का प्रावधान है. आप संयोजक अरविंद केजरीवाल के अनुसार, किस तरह से एक पुजारी हमारे सुख-दुख सब में काम आता है, हमारे घर में शादी हो, बच्चे का जन्मदिन हो, कोई भी खुशी का मौका हो या कोई गम का मौका हो, हर वक्त पुजारी हमारे साथ होता है. हमें भगवान की पूजा कराता है. यह वह तबका है, जिसने सदियों से हमारी परंपराओं, हमारे रीति रिवाजों और संस्कारों को पीढ़ी दर पीढ़ी आगे बढ़ाया है. लेकिन पुजारी कभी अपने परिवार की तरफ ध्यान नहीं दे पाते और हम लोगों ने भी कभी इनकी तरफ ध्यान नहीं दिया. हम मंदिर जाते हैं, पूजा करते हैं लेकिन हमने कभी भी इनकी तरफ ध्यान नहीं दिया. उन्होंने कहा कि वे इसे वेतन या तनख्वाह नहीं कहेंगे, लेकिन आज इस योजना के जरिए हम पुजारियों और ग्रंथियों का सम्मान करने के लिए इसकी घोषणा कर रहे हैं कि हमारी सरकार बनने पर लगभग 18 हजार रुपए महीना इनको सम्मान राशि दी जाएगी. यह देश में पहली बार हो रहा है. आज तक किसी भी पार्टी और सरकार ने ऐसा नहीं किया. जैसे दिल्ली में हमने कई काम पहली बार किए. स्कूल अच्छे किए, पहली बार किए. अस्पताल अच्छे किए, पहली बार किए. महिलाओं के लिए बस यात्रा फ्री की, पहली बार की. ऐसे ही यह पहली बार हो रहा है और उम्मीद करता हूं भाजपा और कांग्रेस की राज्य सरकारें भी इससे सीखकर अपने-अपने राज्यों में पुजारियों और ग्रंथियों के सम्मान के लिए ऐसी योजना लागू करेंगी.

मरघट वाले बाबा मंदिर से केजरीवाल ने शुरुआत
मरघट वाले बाबा मंदिर से केजरीवाल ने शुरुआत (ETV Bharat)

मनीष सिसोदिया की भी आई प्रतिक्रिया

उधर, मनीष सिसोदिया का कहना है कि दिल्ली के पुजारियों और ग्रंथियों को 18 हज़ार रुपये प्रति महीने की सम्मान राशि देने के अरविंद केजरीवाल के ऐलान के बाद दिल्ली के पुजारियों का जमकर आशीर्वाद मिल रहा है. उन्होंने कहा कि जंगपुरा विधानसभा के 21 मंदिरों के पुजारी शिव मंदिर, किलोकरी गांव में इकट्ठा होकर अरविंद केजरीवाल को फिर से मुख्यमंत्री बनाने के लिए प्रार्थना करेंगे और हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे.

पुजारी ग्रंथी सम्मान योजना है क्या?

पुजारी-ग्रंथी सम्मान मंदिर और गुरुद्वारे में काम करने वाले पुजारियों और ग्रंथियों के लिए है. इस योजना के तहत दिल्ली के मंदिरों और गुरुद्वारों में सेवा करने वाले पुजारियों और ग्रंथियों को हर महीने 18 हजार रुपए दिए जाएंगे. दिल्ली सरकार का कहना है कि अगर वह फिर से सत्ता में वापसी करते हैं तो वह पुजारियों और ग्रंथियों को 18 हजार रुपए महीने सम्मान राशि देंगे. उनका दावा है कि इस तरह की देश में यह पहली योजना होगी. इसका मकसद पुजारियों और ग्रंथियों की मदद करना है. इसके लिए आवेदन मंगलवार से ही शुरू हो जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.