कोटा :जॉइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (JoSAA Counselling 2024) के बाद देश की NIT, IIIT और GFTI के 98 संस्थानों की 13466 खाली सीटों के लिए कराई जा रही सेंट्रल सीट एलोकेशन बोर्ड (CSAB Counselling) की काउंसलिंग के पहले राउंड का परिणाम सोमवार को जारी किया गया था. इसका एनालिसिस करने पर सामने आता है कि ओपन कैटेगरी से 1015896 रैंक के स्टूडेंट्स को जेंडर न्यूट्रल पूल से नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, सिक्किम अलॉट हुई है.
इसमें होमस्टेट कोटे से सिविल ब्रांच का आवंटन हुआ. वहीं, फीमेल पूल से ओपेन में एनआईटी की क्लोजिंग रैंक 1221736 रही है, जिसे एनआईटी सिक्किम की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ब्रांच होमस्टेट कोटे से मिली. साथ ही ट्रिपलआईटी की क्लोजिंग रैंक जेंडर न्यूट्रल पूल से 91175 और फीमेल पूल से 125397 रही है. निजी कोचिंग संस्थान के करियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि जीएफटीआई की क्लोजिंग रैंक जेंडर न्यूट्रल पूल से 1085314 व फीमेल पूल से 1172094 रही.