शिमला: गृह मंत्री अमित शाह ने दोहराया है कि पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) हमारा था, हमारा है और हमारा रहेगा. शाह ने दावा किया कि भारत पीओके को लेकर रहेगा. अमित शाह शनिवार को हिमाचल के हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के अंब कस्बे में अनुराग ठाकुर के पक्ष में जनसभा को संबोधित कर रहे थे. जनसभा में अमित शाह ने विख्यात शक्तिपीठ मां चिंतपूर्णी की सौगंध उठाई. अमित शाह बोले- मां चिंतपूर्णी की धरती से ये डंके की चोट पर कहता हूं कि पीओके हमारा था, हमारा है और उसे लेकर रहेंगे.
'मोदी सरकार ने देश से आतंकवाद को खत्म किया':गृह मंत्री ने अंब की जनसभा से राहुल गांधी पर भी करारे सियासी वार किए. शाह ने कहा कि राहुल बाबा और कांग्रेस इस बात को लेकर डराते हैं कि पीओके की बात न करें, पाकिस्तान के पास एटम बम है. शाह ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता एटम बम से नहीं डरते. यही लोग संसद में भी डराते थे कि आर्टिकल 370 से छेड़छाड़ करोगे तो खून की नदियां बहेंगी. शाह बोले कि वो राहुल बाबा को बताना चाहते हैं कि भाजपा के कार्यकर्ता किसी से नहीं डरते. शाह ने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने देश से आतंकवाद को खत्म किया है.
ये भी पढ़ें:लोकसभा चुनाव 2024 से जुड़ी जानकारी
'शिमला में छुट्टियां मनाने आते हैं, लेकिन राम मंदिर समारोह में नहीं आए':अंब की रैली से अमित शाह के निशाने पर गांधी परिवार रहा. शाह ने कहा कि राहुल बाबा और उनकी बहन प्रियंका वाड्रा शिमला में छुट्टियां मनाने तो आते हैं, लेकिन राम मंदिर में श्री राम लला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में नहीं आए. शाह ने जनसभा में आई जनता के साथ संवाद करते हुए कहा कि राहुल गांधी और कांग्रेस के नेता इसलिए राम मंदिर समारोह में नहीं आए, क्योंकि इससे उनके वोट बैंक के छिटकने का खतरा है. शाह ने कहा कि कांग्रेस का वोट बैंक रोहिंग्या घुसपैठिए हैं और उनके डर से वे राम मंदिर समारोह में नहीं आए. उन्होंने जनता से सवाल किया कि जो लोग राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा वाले समारोह में नहीं आए, क्या हिमाचल उनके साथ जा सकता है?
अनुराग को भाई बताकर की जमकर तारीफ:अमित शाह ने अनुराग ठाकुर को अपना छोटा भाई बताया और उनकी जमकर तारीफ की. शाह ने कहा कि दीपक लेकर भी तलाश करोगे तो ऐसा सांसद नहीं मिलेगा. उन्होंने हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में अनुराग ठाकुर की तरफ से किए गए विकास कार्यों को गिनाया. अमित शाह ने कहा कि वे देश भर में सभाओं में जाते हैं. वहां की जनता उनसे मांग करती है कि हमारे सांसद को मंत्री बनवा देना. शाह ने कहा कि मोदी ने हमीरपुर की जनता को बना-बनाया मंत्री दिया हुआ है. इतने विकास कार्य देश के किसी संसदीय क्षेत्र में नहीं हुए, जितने अनुराग ठाकुर के निर्वाचन क्षेत्र हमीरपुर में हुए हैं. शाह ने अनुराग ठाकुर के साथ ही देवेंद्र भुट्टो, चैतन्य शर्मा और आईडी लखनपाल के लिए भी वोट अपील की.
ये भी पढ़ें:कांगड़ा में अमित शाह ने भरी हुंकार, रोहड़ू में गरजे खड़गे, हिमाचल में सियासी पारा हुआ हाई