ETV Bharat / state

किन्नौर के युवक की पुलिस हिरासत में हुई थी मौत, सीबीआई जांच की मांग पर हाईकोर्ट का सरकार को नोटिस - KINNAUR YOUTH DEATH IN CUSTODY CASE

किन्नौर में पुलिस हिरासत में हुई युवक की मौत मामले में सीबीआई जांच की मांग पर हाईकोर्ट ने सरकार को नोटिस जारी किया है.

हिमाचल हाईकोर्ट
हिमाचल हाईकोर्ट (FILE)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jan 3, 2025, 10:21 PM IST

शिमला: जनजातीय जिला किन्नौर के तेलंगी इलाके के रहने वाले युवक की पुलिस हिरासत में मौत होने पर सीबीआई जांच की मांग को लेकर हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को नोटिस जारी किया है. तेलंगी निवासी किशोर कुमार की पुलिस हिरासत में मौत हो गई थी. इस मामले में हाईकोर्ट में मृतक किशोर कुमार की पत्नी चंद्रकला ने एक याचिका दाखिल कर जांच सीबीआई को सौंपने की मांग की थी. याचिका की सुनवाई पर हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को नोटिस जारी किया है.

हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति गुरमीत सिंह संधवालिया व न्यायमूर्ति सत्येन वैद्य ने याचिका की प्रारंभिक सुनवाई के बाद राज्य सरकार के गृह सचिव, डीजीपी, एसपी किन्नौर व रिकांगपिओ स्थित कल्पा के थाना प्रभारी को नोटिस जारी किया है. साथ ही इन सभी से मामले में जवाब तलब किया है. इस मामले में निजी प्रतिवादी को भी हाईकोर्ट ने नोटिस जारी किया है.

मृतक किशोर कुमार की पत्नी चंद्रकला ने हाईकोर्ट में दाखिल याचिका में जो तथ्य दर्ज किए हैं, उनके अनुसार 8 अगस्त 2024 की शाम लगभग सात बजे उनके पति किशोर कुमार शिकायतकर्ता संगवीर नामक व्यक्ति के किराए के रिहायशी मकान के आंगन में आया था. किशोर कुमार के पास राशन की सामग्री थी और बारिश होने के कारण वो आंगन में रुक गया. कुछ देर बाद आरोपित पुलिस कर्मचारी व गृहरक्षक वहां आ गए. पुलिस कर्मी व होम गार्ड ने किशोर कुमार पर आरोप लगाया कि उसने उनका मोटरसाइकिल गिराया है. ये दोनों कल्पा पुलिस चौकी में तैनात थे. दोनों कर्मियों ने कथित तौर पर किशोर कुमार को धक्का देकर नीचे गिरा दिया.

किशोर कुमार पर उपरोक्त दोनों ने हेलमेट से सिर पर वार किया. आरोप है कि इसके बाद पुलिस कर्मी संगवीर और किशोर कुमार को गाड़ी में कल्पा चौकी ले गए, जहां दोनों की फिर से पिटाई की गई. पिटाई से किशोर बेहोश हो गया. फिर दोनों को पुलिस वाले रिकांगपिओ अस्पताल ले गए. वहां दो दिन बाद किशोर कुमार की मौत हो गई. वहीं, जिस व्यक्ति संगवीर के आंगन में किशोर रुका था, उसने यह भी आरोप लगाया है कि बयान से मुकरने के लिए उसे धमकियां दी गई.

मृतक के रिश्तेदार योगेश्वर सिंह, राजेश कुमार, जयवंत कुमार, ओम प्रकाश, गीता सिंह तथा नीरज कुमार ने मामले की निष्पक्ष जांच को लेकर डीएसपी से मुलाकात की थी. डीएसपी ने मामले की निष्पक्ष जांच करने का भरोसा दिया, लेकिन अब तक की जांच से असंतुष्ट होकर किशोर की पत्नी ने हाईकोर्ट के समक्ष याचिका दाखिल कर मामले की जांच सीबीआई से करवाने की गुहार लगाई है. मामले पर आगामी सुनवाई 10 जनवरी को होगी.

ये भी पढ़ें: नर्सेज का आउटसोर्स भर्ती का मामला, हाईकोर्ट में अब 8 जनवरी को होगी सुनवाई

शिमला: जनजातीय जिला किन्नौर के तेलंगी इलाके के रहने वाले युवक की पुलिस हिरासत में मौत होने पर सीबीआई जांच की मांग को लेकर हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को नोटिस जारी किया है. तेलंगी निवासी किशोर कुमार की पुलिस हिरासत में मौत हो गई थी. इस मामले में हाईकोर्ट में मृतक किशोर कुमार की पत्नी चंद्रकला ने एक याचिका दाखिल कर जांच सीबीआई को सौंपने की मांग की थी. याचिका की सुनवाई पर हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को नोटिस जारी किया है.

हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति गुरमीत सिंह संधवालिया व न्यायमूर्ति सत्येन वैद्य ने याचिका की प्रारंभिक सुनवाई के बाद राज्य सरकार के गृह सचिव, डीजीपी, एसपी किन्नौर व रिकांगपिओ स्थित कल्पा के थाना प्रभारी को नोटिस जारी किया है. साथ ही इन सभी से मामले में जवाब तलब किया है. इस मामले में निजी प्रतिवादी को भी हाईकोर्ट ने नोटिस जारी किया है.

मृतक किशोर कुमार की पत्नी चंद्रकला ने हाईकोर्ट में दाखिल याचिका में जो तथ्य दर्ज किए हैं, उनके अनुसार 8 अगस्त 2024 की शाम लगभग सात बजे उनके पति किशोर कुमार शिकायतकर्ता संगवीर नामक व्यक्ति के किराए के रिहायशी मकान के आंगन में आया था. किशोर कुमार के पास राशन की सामग्री थी और बारिश होने के कारण वो आंगन में रुक गया. कुछ देर बाद आरोपित पुलिस कर्मचारी व गृहरक्षक वहां आ गए. पुलिस कर्मी व होम गार्ड ने किशोर कुमार पर आरोप लगाया कि उसने उनका मोटरसाइकिल गिराया है. ये दोनों कल्पा पुलिस चौकी में तैनात थे. दोनों कर्मियों ने कथित तौर पर किशोर कुमार को धक्का देकर नीचे गिरा दिया.

किशोर कुमार पर उपरोक्त दोनों ने हेलमेट से सिर पर वार किया. आरोप है कि इसके बाद पुलिस कर्मी संगवीर और किशोर कुमार को गाड़ी में कल्पा चौकी ले गए, जहां दोनों की फिर से पिटाई की गई. पिटाई से किशोर बेहोश हो गया. फिर दोनों को पुलिस वाले रिकांगपिओ अस्पताल ले गए. वहां दो दिन बाद किशोर कुमार की मौत हो गई. वहीं, जिस व्यक्ति संगवीर के आंगन में किशोर रुका था, उसने यह भी आरोप लगाया है कि बयान से मुकरने के लिए उसे धमकियां दी गई.

मृतक के रिश्तेदार योगेश्वर सिंह, राजेश कुमार, जयवंत कुमार, ओम प्रकाश, गीता सिंह तथा नीरज कुमार ने मामले की निष्पक्ष जांच को लेकर डीएसपी से मुलाकात की थी. डीएसपी ने मामले की निष्पक्ष जांच करने का भरोसा दिया, लेकिन अब तक की जांच से असंतुष्ट होकर किशोर की पत्नी ने हाईकोर्ट के समक्ष याचिका दाखिल कर मामले की जांच सीबीआई से करवाने की गुहार लगाई है. मामले पर आगामी सुनवाई 10 जनवरी को होगी.

ये भी पढ़ें: नर्सेज का आउटसोर्स भर्ती का मामला, हाईकोर्ट में अब 8 जनवरी को होगी सुनवाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.