भागलपुर : बिहार की बेटी को अमेरिकी कंपनी की ओर से जबरदस्त ऑफर आया है. भागलपुर के नवगछिया की रहने वाली सृष्टि चिरानिया को जमशेदपुर NIT में कैंपस सलेक्शन मिला है. इस बार ये कैंपस इसलिए भी चर्चा में आया क्योंकि बिहार की बेटी को बंपर सैलरी ऑफर की गई है. सालाना 1.23 करोड़ रुपए का भारी भरकर वेतन सृष्टि चिरानिया को मिलेगा.
सृष्टि को 1.23 करोड़ का पैकेज : एनआईटी जमशेदपुर में प्लेसमेंट के पैकेज को सुन परिवार वालों के बीच में खुशियों का माहौल है. ईटीवी भारत की टीम जब उनके घर पहुंची तो सृष्टि के पिता खुशी के मारे बोल भी नहीं पा रहे थे. ईटीवी भारत से सृष्टि चिरानिया के पिता ने बातचीत करने के दौरान उन्होंने बताया कि मेरी बेटी नवगछिया के बाल भारती स्कूल से पढ़ी थी. मैट्रिक भी बाल भारती इंग्लिश मीडियम से किया, उसके बाद आगे की पढ़ाई के लिए कोटा चली गईं. जहां उसका एनआईटी जमशेदपुर में सिलेक्शन हो गया. फिर आज वहीं से उसका कैंपस सलेक्शन हुआ.
''मेरी तीन बेटियां हैं और एक लड़का है. मुझे तीनों ही बेटी पर गर्व है, यह सबसे छोटी बेटी है. सृष्टि की तीनों बहनें सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं. अपनी बहनों से प्रेरणा लेकर शुरू से ही पढ़ने में रुचि रखने वाली सृष्टि हमेशा से अच्छे मार्क्स से एग्जाम में पास हुई है. मैट्रिक में सृष्टि चिरानिया जिला टॉपर भी थी. शुरू से ही पढ़ाई में रुचि देखा हमने भी कभी से रोक-टोक नहीं किया. अंत में एनआईटी जमशेदपुर से इसने अपनी पढ़ाई शुरू की.''- गोपाल कुमार चिरानिया, सृष्टि के पिता
पढ़ाई में शुरू से तेज थीं सृष्टि: सृष्टि चिरानिया के पिता की मानें तो सृष्टि अपने सभी भाई बहनों से पढ़ाई में तेज थी. अपने तीनों बहनों में सबसे छोटी सृष्टि का पढ़ाई में मन भी अधिक लगता था. घरेलू सपोर्ट भी उन्हें अच्छा मिला था. वो अपनी तीन बहनों में सबसे छोटी हैं, वहीं सृष्टि के भाई अभी कोलकाता में पढ़ाई कर रहे हैं. इसकी तीन अन्य बहन भी हैं जो सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं.