बिहार

bihar

ETV Bharat / bharat

सृष्टि को 1.23 करोड़ का जॉब ऑफर, जानिए कौन है बिहार की बेटी सृष्टि चिरानिया - NIT Jamshedpur Campus Selection - NIT JAMSHEDPUR CAMPUS SELECTION

NIT Jamshedpur Campus Selection : बिहार का भागलपुर जिले के नवगछिया की रहने वाली सृष्टि चिरानिया ने अपने जिले भागलपुर को ही नहीं बल्कि बिहार राज्य का नाम रौशन किया है भागलपुर जिले के नवगछिया की रहने वाली सृष्टि चिरानिया ने अमेरिका की एक कंपनी ने 1.23 करोड़ का जॉब ऑफर किया है वर्तमान में सृष्टि जमशेदपुर में एनआईटी केंपस में प्लेसमेंट के दौरान उन्होंने उपलब्धि प्राप्त की है.

Etv Bharat
1.23 करोड़ का जॉब ऑफर (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 6, 2024, 4:14 PM IST

गोपाल कुमार चिरानिया, श्रृष्टि के पिता (Etv Bharat)

भागलपुर : बिहार की बेटी को अमेरिकी कंपनी की ओर से जबरदस्त ऑफर आया है. भागलपुर के नवगछिया की रहने वाली सृष्टि चिरानिया को जमशेदपुर NIT में कैंपस सलेक्शन मिला है. इस बार ये कैंपस इसलिए भी चर्चा में आया क्योंकि बिहार की बेटी को बंपर सैलरी ऑफर की गई है. सालाना 1.23 करोड़ रुपए का भारी भरकर वेतन सृष्टि चिरानिया को मिलेगा.

सृष्टि को 1.23 करोड़ का पैकेज : एनआईटी जमशेदपुर में प्लेसमेंट के पैकेज को सुन परिवार वालों के बीच में खुशियों का माहौल है. ईटीवी भारत की टीम जब उनके घर पहुंची तो सृष्टि के पिता खुशी के मारे बोल भी नहीं पा रहे थे. ईटीवी भारत से सृष्टि चिरानिया के पिता ने बातचीत करने के दौरान उन्होंने बताया कि मेरी बेटी नवगछिया के बाल भारती स्कूल से पढ़ी थी. मैट्रिक भी बाल भारती इंग्लिश मीडियम से किया, उसके बाद आगे की पढ़ाई के लिए कोटा चली गईं. जहां उसका एनआईटी जमशेदपुर में सिलेक्शन हो गया. फिर आज वहीं से उसका कैंपस सलेक्शन हुआ.

श्रृष्टि चिरानिया (Etv Bharat)

''मेरी तीन बेटियां हैं और एक लड़का है. मुझे तीनों ही बेटी पर गर्व है, यह सबसे छोटी बेटी है. सृष्टि की तीनों बहनें सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं. अपनी बहनों से प्रेरणा लेकर शुरू से ही पढ़ने में रुचि रखने वाली सृष्टि हमेशा से अच्छे मार्क्स से एग्जाम में पास हुई है. मैट्रिक में सृष्टि चिरानिया जिला टॉपर भी थी. शुरू से ही पढ़ाई में रुचि देखा हमने भी कभी से रोक-टोक नहीं किया. अंत में एनआईटी जमशेदपुर से इसने अपनी पढ़ाई शुरू की.''- गोपाल कुमार चिरानिया, सृष्टि के पिता

पढ़ाई में शुरू से तेज थीं सृष्टि: सृष्टि चिरानिया के पिता की मानें तो सृष्टि अपने सभी भाई बहनों से पढ़ाई में तेज थी. अपने तीनों बहनों में सबसे छोटी सृष्टि का पढ़ाई में मन भी अधिक लगता था. घरेलू सपोर्ट भी उन्हें अच्छा मिला था. वो अपनी तीन बहनों में सबसे छोटी हैं, वहीं सृष्टि के भाई अभी कोलकाता में पढ़ाई कर रहे हैं. इसकी तीन अन्य बहन भी हैं जो सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं.

रुब्रिक कंपनी ज्वाइन कर चुकी हैं श्रृष्टि: आपको बता दें कि सृष्टि बेंगलुरु में हाल ही में 3 महीने से रुब्रिक में सेवा दे रही थीं. सॉफ्टवेयर इंजीनियर सृष्टि ने तीन महीने पहले ही बेंगलुरु में रुब्रिक कंपनी को ज्वाइन कर लिया था, तब से वह बेंगलुरु में ही रह रही थीं. इससे पहले वह जनवरी माह में इंटर्न के तौर पर बेंगलुरु में रुब्रिक कंपनी को ज्वाइन किया था. सृष्टि ने गूगल में भी इंटर्नशिप किया हुआ है. वर्ष 2023 में अगस्त महीने में सृष्टि इंटर्नशिप करने गूगल के ऑफिस भी पहुंची थीं, जहां पर बेंगलुरु में रहकर सृष्टि ने गूगल में इंटर्नशिप किया था.

बेटी को मिला 1.23 करोड़ का पैकेज (Etv Bharat)

94 फीसदी छात्रों को मिला प्लेसमेंट : इस साल एनआईटी जमशेदपुर में रिकॉर्ड प्लेसमेंट हुआ है. इसमें करीब 94% छात्रों का प्लेसमेंट मिला है. अन्य छात्रों के साथ सृष्टि चिरानिया ने अमेरिकी कंपनी रूबिक ने सृष्टि चिरानिया को 1.23 करोड़ रुपए का पैकेज के साथ लॉक किया, जबकि ऑस्ट्रेलिया की कंपनी अटलिन ने संस्थान के अन्य विद्यार्थियों को 82 लाख रुपए के सालाना पैकेज पर कैंपस के लिए चयनित किया.

इन कंपनियों ने किया कैंपस सिलेक्शन: कैंपस सिलेक्शन के दौरान 70 छात्रों को 20 लाख रुपए से अधिक, वहीं 37 छात्रों को 30 लाख और 11 छात्रों को 50 लाख रुपए से अधिक का पैकेज ऑफर किया गया. इसमें सराहनीय औसत वेतन 12.63 लाख रुपए प्रति वर्ष है. इसमें ओरेकल, एटीएम, सैमसंग, टाटा स्टील फ्लिपकार्ट, क्वालकॉम समेत कई अन्य कंपनी ने कैंपस सिलेक्शन में भाग लिया, जिसमें कि आदित्य बिरला ग्रुप, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड, अदानी परिवार, वेदांत आदि शामिल थे.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details