उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / bharat

UPHJS Exam 2023: उत्तर प्रदेश में 8 दिसंबर को होने वाली परीक्षा टली - ALLAHABAD HIGH COURT ORDER

रजिस्ट्रार जनरल हाईकोर्ट की ओर से पत्र जारी किया गया है. कहा गया है कि अपरिहार्य कारणों से परीक्षा अगली सूचना तक स्थगित की गई.

Uttar Pradesh Higher Judicial Service (UPHJS) 2023
UPHJS Exam 2023 की 8 दिसंबर परीक्षा टली (Photo Credit- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 13, 2024, 9:15 PM IST

Updated : Nov 13, 2024, 9:40 PM IST

प्रयागराज:उत्तर प्रदेश उच्चतर न्यायिक सेवा-2023 की आठ दिसंबर को होने वाली प्रारंभिक परीक्षा स्थगित कर दी गई है. इस संबंध रजिस्ट्रार जनरल हाईकोर्ट की ओर से पत्र जारी किया गया है. कहा गया है कि अपरिहार्य कारणों से परीक्षा अगली सूचना तक स्थगित की गई है.

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने यूपी हायर ज्यूडिशियल सर्विसेज (UPHJS) 2023 के सीधी भर्ती के लिए प्रारंभिक परीक्षा को स्थगित करने की घोषणा की है. यह परीक्षा 8 दिसंबर 2024 को होनी थी, लेकिन अब इसे टाल दिया गया है. इस परीक्षा को टालने की कोई वजह नहीं बतायी गयी है. इस के तहत अधिवक्ता के 83 पदों पर सीधी भर्ती की जानी है.

इलाहाबाद न्यायालय के चयन और नियुक्ति / वरिष्ठता विभाग के रजिस्ट्रार मान वर्धन, एचजेएस द्वारा जारी आधिकारिक नोटिस के अनुसार, उम्मीदवारों को नई परीक्षा तिथि और अतिरिक्त जानकारी के लिए उच्च न्यायालय की आधिकारिक वेबसाइट पर नियमित रूप से नजर बनाए रखने का सुझाव दिया गया है. नोटिस में परीक्षा की अगली तारीख के बारे में नहीं बताया गया है. इस कारण उम्मीदवारों को अगले नोटिस का इंतजार करना होगा.

यह भर्ती परीक्षा उत्तर प्रदेश की उच्च न्यायपालिका में न्यायिक पदों को भरने के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है. परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों को सुझाव दिया गया है कि वे हाईकोर्ट की वेबसाइट को नियमित रूप से जांचते रहें, ताकि कोई भी महत्वपूर्ण अपडेट मिस न हों.

ये भी पढ़ें-इटावा फैमिली मर्डर केस: कारोबारी से पत्नी ने कहा था- सबको साथ लेकर चलना, गला घोंटते समय बच्चों ने पूछा- पापा, ये क्या कर रहे हो

Last Updated : Nov 13, 2024, 9:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details