राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / bharat

NEET UG 2024 : सेंट्रल काउंसलिंग का इनफार्मेशन ब्रोशर जारी, पहले राउंड में मिलेगा फ्री एग्जिट! - Counselling For MBBS And BDS

ऑल इंडिया 15 फीसदी कोटा एमबीबीएस और बीडीएस की काउंसलिंग कल यानि 14 अगस्त से शुरू हो रही है. मेडिकल काउंसलिंग कमिटी (MCC) ने इसके लिए इनफॉरमेशन ब्रॉशर जारी कर दिया है.

एमबीबीएस, बीडीएस काउंसलिंग
एमबीबीएस, बीडीएस काउंसलिंग (ETV Bharat Kota)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 13, 2024, 10:48 PM IST

Updated : Aug 14, 2024, 6:29 AM IST

कोटा : नीट यूजी परिणाम के आधार पर ऑल इंडिया 15 फीसदी कोटा एमबीबीएस, बीडीएस काउंसलिंग 14 अगस्त से शुरू हो रही है. इसके लिए मंगलवार को मेडिकल काउंसलिंग कमिटी (MCC) ने इनफॉरमेशन ब्रॉशर जारी कर दिया है. इसके साथ ही पूरी काउंसलिंग की प्रक्रिया भी इसके तहत समझाई गई है.

4 राउंड में होगी काउंसलिंग :एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि एमसीसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर 70 पेज का काउंसलिंग ब्रॉशर जारी कर दिया गया है. इसमें काउंसलिंग प्रक्रिया की पूरी जानकारी के साथ फ्रिक्वेंटली आस्क्ड क्वेश्चंस (एफएक्यू) भी दिए गए हैं. देव शर्मा ने बताया कि मेडिकल काउंसलिंग में 4 राउंड आयोजित की जाएगी. काउंसलिंग राउंड-1 में सभी कैंडिडेट को शामिल होने की सलाह दी गई है, क्योंकि इस राउंड से फ्री एग्जिट संभव है. यह किसी अन्य राउंड में नहीं है.

इसे भी पढ़ें-NEET UG 2024: MBBS प्रवेश की सेंट्रल काउंसलिंग कल से, लेकिन सीटों की संख्या को लेकर संशय - MBBS ADMISSION 2024

देव शर्मा ने बताया कि काउंसलिंग प्रक्रिया में ऑल इंडिया 15 फीसदी कोटे में शामिल संस्थानों के लिए रजिस्ट्रेशन फीस जनरल और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए 1000 रुपए है. ओबीसी (एनसीएल), एससी, एसटी व दिव्यांग कैटेगरी की फीस 500 रुपए है. यह फीस पूरी तरह से नॉन रिफंडेबल है, जबकि सिक्योरिटी राशि के रूप में जनरल और ईडब्ल्यूएस कैंडिडेट को 10 हजार रुपए जमा करने होंगे. ओबीसी (एनसीएल), एससी, एसटी और दिव्यांग कैटेगरी की सिक्योरिटी राशि 5000 रुपए है. ऐसे में जनरल और ईडब्ल्यूएस को रजिस्ट्रेशन के समय 11,000 और अन्य कैटेगरी के स्टूडेंट्स को 5500 रुपए देने होंगे. डीम्ड यूनिवर्सिटी में पार्टिसिपेट करने के लिए सभी स्टूडेंट्स को रजिस्ट्रेशन फीस 5 हजार रुपए और सिक्योरिटी राशि के 2 लाख रुपए देने होंगे.

Last Updated : Aug 14, 2024, 6:29 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details