जयपुर. राजधानी जयपुर में एयरपोर्ट और स्कूलों के बाद अब कॉलेज को बम से उड़ाने की धमकी मिलने का मामला सामने आया है. जयपुर के पारीक कॉलेज को ई मेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली है. मंगलवार सुबह कॉलेज मैनेजमेंट की ओर से पुलिस को सूचना दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कॉलेज को खाली करवाया. एटीएस, एसओजी, क्यूआरटी और बम निरोधक दस्ते को मौके पर बुलाकर सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया. हालांकि, अभी तक कॉलेज परिसर में किसी प्रकार की कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है. इसी तरह पिछले दिनों जयपुर एयरपोर्ट और स्कूलों को भी बम से उड़ाने की धमकियां मिली थी. पहले भी मामले झूठे पाए गए थे.
नहीं मिला को विस्फोटक पदार्थ : एसीपी सदर अनिल शर्मा ने बताया कि पारीक कॉलेज प्रशासन की ओर से सूचना दी गई थी कि कॉलेज में बम होने का मेल प्राप्त हुआ है. मेल में लिखा है कि 'कॉलेज में बम रखा है, जो किसी के बैग में है. कॉलेज के अंदर एक व्यक्ति बंदूक लेकर आएगा और सभी को गोली मार देगा. हमारे ग्रुप का नाम केएनआर है. हम ही इस हमले के पीछे हैं. हमारे ग्रुप ने ही दिल्ली के स्कूल में 1 मई को हमला करवाया था.' सूचना पर पहुंची पुलिस ने कॉलेज परिसर को खाली करवाया, सभी को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया. जो एग्जाम होने थे उन्हें रोक दिया गया. मौके पर बम निरोधक दस्ता, एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड एटीएस, क्यूआरटी और अन्य सुरक्षा एजेंसियों को तैनात किया गया है. कॉलेज परिसर में सर्च किया जा रहा है. धमकी मिलने के बाद तमाम सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गईं. हालांकि, अभी तक कोई भी विस्फोटक पदार्थ नहीं मिला है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.