अयोध्या :रामनगरी में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हुई थी. इसके बाद मंगलवार की पहली सुबह लाखों भक्तों की भीड़ जुट गई थी. दो घंटे के लिए रोडवेज बसों के रामनगरी आने पर रोक लगा दी गई थी. शाम तक तकरीबन 5 लाख भक्तों ने रामलला के दर्शन किए थे. बुधवार को भी ऐसा ही हाल है. सुबह से ही भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. आज भी लगभग 5 लाख भक्तों के दर्शन की उम्मीद जताई जा रही है. वहीं भीड़ को देखते हुए पुलिस और प्रशासन के कई आला अफसर मौके पर हैं. वे भीड़ को नियंत्रित करते दिखाई दे रहे हैं. मंगलवार वाली अफरातफरी आज नहीं दिखाई दे रही है. भक्त कतारों में दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं.
प्राण प्रतिष्ठा के बाद राम मंदिर में लगातार भक्तों की भीड़ उमड़ रही है. मंगलवार को लाखों श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंच गए थे. पूरे दिन यह सिलसिला चलता रहा. इससे पूरे दिन अफरातफरी मची रही. शाम तक करीब 5 लाख भक्तों ने रामलला के दर्शन किए. भीड़ के कई वीडियो सोशल मीडिया पर आते रहे. सीएम योगी आदित्यनाथ ने खुद मंदिर पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया था. बुधवार को भी सुबह से ही रामलला के दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ लगी हुई है. उम्मीद है कि आज भी कल के बराबर ही भक्त दर्शन के लिए पहुंचेंगे. हालांकि आज भीड़ व्यवस्थित नजर आ रही है. कतार में लगकर भक्त रामलला के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. आज रामलला सुबह 7 बजे से रात 10 बजे तक दर्शन देंगे. दोपहर 12 बजे 15 मिनट के लिए भगवान को भोग और आरती के लिए पट बंद रहेगा.