अयोध्या : प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली बार राम मंदिर में नव वर्ष का अद्भुत नजारा दिखा. पहले दिन राम मंदिर में विराजमान श्री रामलला का सुबह विशेष श्रृंगार किया गया. सरयू के जल से अभिषेक के बाद रामलला को रत्न जड़ित हरे रंग का पोषक पहनाया गया और सोने का मुकुट धारण कराया गया. सुबह 6:00 विशेष आरती पूजन के बाद श्रद्धालुओं के लिए कपाट खुल गए.
ठंडी हवाएं और ठिठुरन के बाद भी राम जन्मभूमि मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा. ट्रस्ट के मुताबिक, 2 लाख श्रद्धालुओं ने रामलला का दर्शन पूजन किया. वहीं एक रिपोर्ट के मुताबिक, करीब 8 लाख लोग अयोध्या पहुंचे थे. दर्शन मार्ग जन्मभूमि पथ से ही 'जय श्री राम' का उद्घोष करते हुए मंदिर पहुंचे और रामलला का दर्शन किया.
वहीं दिन निकलने के साथ श्रद्धालुओं की भीड़ भी बढ़ती रही और 11 बजते ही राम मंदिर से जन्मभूमि पथ और रामपथ पर हनुमान गढ़ी तक कतार लग गई. भीड़ का अधिक दबाव देखने के बाद अधिकारियों ने अतिरिक्त सुरक्षा बलों को तैनात किया. आनन फानन में एसपी सुरक्षा ने मौके पर पहुंच कर बाहर निकलने वाले श्रद्धालुओं के लिए अंगद टीले का मार्ग खुलवाया.
पिछले वर्षों का रिकार्ड तोड़ते हुए भारी संख्या में श्रद्धालु रामनगरी अयोध्या पहुंचे. सरयू नदी में स्नान के बाद राम मंदिर, हनुमानगढ़ी, कनक भवन, नागेश्वर नाथ मंदिर सहित अन्य मठ मंदिरों में दर्शन पूजन किया. इस दौरान प्रशासनिक बंदिशें सख्त रहीं. दूर दराज से आने वाले श्रद्धालुओं को हाईवे के पास ही अपने वाहनों को खड़ा करना पड़ा, जिसके बाद पैदल ही सरयू घाट और मठ मंदिरों तक पहुंच सके.
बस्ती निवासी अमरेंद्र शर्मा ने कहा कि अयोध्या में सबसे पहले सरयू नदी गए. उसके बाद अब यहां हनुमानगढ़ी रामलला और कनक भवन में भी दर्शन पूजन किया. नववर्ष को लेकर हम लोग बहुत उत्साहित हैं और अपने पूरे परिवार के साथ अयोध्या आए हैं. हम लोगों का सौभाग्य है कि हम जिस धरती पर हैं, वहां भगवान राम का जन्म हुआ है. आज यहां आकर अपने आपको गर्व महसूस कर रहा हूं. नव वर्ष के पहले दिन सुबह कड़ाके की ठंड के बावजूद 4:00 बजे से ही श्रद्धालुओं का हुजूम अयोध्या के हनुमानगढ़ी, राम जन्मभूमि और कनक भवन का दर्शन पूजन किया.
एक श्रद्धालु ने कहा कि 'नए वर्ष पर बजरंगबली के दर्शन के बाद दिन की शुरुआत करते हैं. श्रद्धालु ने कहा कि अयोध्या में जब मोदी और योगी की आस्था है तो हम जैसे लोगों की आस्था होना स्वाभाविक है. उन्होंने कहा कि कहा कि आज प्रशासनिक व्यवस्थाएं भी बहुत अच्छी हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ के संरक्षण में अयोध्या के विकास में बहुत अच्छा कार्य हो रहा है.'
नव वर्ष पर हनुमान गढ़ी मंदिर में भी भारी भीड़ रही. श्रृंगार आरती के बाद सुबह 5:00 बजे ही मंदिर का कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया. मंदिर के गर्भगृह से लेकर मुख्य प्रवेश द्वार भक्ति पथ से रामपथ तक श्रद्धालुओं की लगभग 1 किलो मीटर लंबी कतार रही. वहीं भीड़ को रोकने के लिए स्थान पर सुरक्षा कर्मी भी तैनात रहे. मिली जानकारी के मुताबिक, सुबह 5:00 से लेकर रात तक लगभग 2 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने दर्शन किया है.
एसपी सुरक्षा ब्रह्मचारी दुबे ने बताया कि सुरक्षा के सभी मानकों को पूरा करते हुए पहले से ही पर्याप्त व्यवस्था की गई थी. दर्शन की व्यवस्था में अतिरिक्त सुरक्षा भी इमरजेंसी के तौर पर रखी गई है. सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एटीएस, एसटीएफ सहित अन्य सुरक्षा एजेंसियों को लगाया गया है. सभी अधिकारी लगातार पूरे क्षेत्र में भ्रमणशील हैं और सीसीटीवी और ड्रोन कैमरे के माध्यम से हर पल की नजर रखी जा रही है.