सुरेंद्र देवड़ा, उद्योग नगर थाना (ETV Bharat Sikar) सीकर. राजस्थान के सीकर जिले में कोचिंग संस्थान में पढ़ने वाले दो छात्रों ने सोमवार को आत्महत्या कर ली. एक छात्र नीट की तैयारी कर रहा था, जबकि दूसरा छात्र दसवीं की पढ़ाई कर रहा था. पुलिस ने दोनों छात्रों के शवों को मोर्चरी में रखवाया है.
पुलिस के मुताबिक करौली जिले के रहने वाले छात्र के परिजन सीकर की एक अकेडमी में छात्र को पढ़ने के लिए छोड़कर गए थे. वहीं, दूसरा छात्र एक निजी कोचिंग संस्थान से नीट की तैयारी कर रहा था. छात्र ने 26 जून को ही कोचिंग संस्थान में एडमिशन लिया था. छात्र सीकर में मकान किराए पर लेकर पढ़ाई कर रहा था. उद्योग नगर थानाधिकारी सुरेंद्र देवड़ा ने बताया कि सोमवार को छात्र ने कमरे में आत्महत्या कर ली.
पढे़ं :कोटा में मेडिकल एंट्रेंस NEET UG की तैयारी कर रहे छात्र ने की खुदकुशी - STUDENT SUICIDE
पुलिस के अनुसार दोनों ही छात्र निजी कोचिंग संस्थान के अलग-अलग संस्थान में पढ़ाई कर रहे थे. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार दोनों ही छात्रों का पहली बार घर से दूर एडमिशन करवाया गया था, जिसके कारण दोनों छात्र तनाव में थे. दोनों ही छात्रों का मन नहीं लगने के कारण उन्होंने आत्महत्या कर ली.
उद्योग नगर थाना अधिकारी सुरेंद्र देवड़ा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि किराए के मकान में रहने वाले एक छात्र ने आत्महत्या कर ली है. नीट की तैयारी करने वाले इस छात्र का एडमिशन 26 जून को ही करवाया गया था. छोटे भाई के कमरे से बाहर जाने पर बड़े भाई ने आत्महत्या कर ली. वहीं, दूसरा छात्र द्वारा आत्महत्या करने की सूचना हॉस्टल वार्डन को सुबह मिली. दोनों ही छात्रों का पोस्टमार्टम मंगलवार सुबह राजकीय जिला चिकित्सालय में किया जाएगा.