मुरादाबाद: नगीना के सांसद चंद्रशेखर रावण ने सड़क पर नमाज पढ़ने का समर्थन करने वाले बयान दिया जिसके बाद अब मुरादाबाद की सांसद रुचि वीरा ने भी समर्थन में बयान दिया है. रुची वीरा ने कहा कि, अगर मुस्लिम सावन के महीने में अपनी दुकानें बंद रख सकते हैं तो 20 मिनट के लिए नमाज होने दें, तो क्या एतराज है. साथ ही उन्होंने कहा कि, जब संसद में जय हिन्दू राष्ट्र के नारे लग सकते है तो फिलिस्तीन जिंदाबाद कहने में क्या हो गया. अखिलेश यादव के द्वारा अयोध्या सांसद अवधेश को राजा कहने वाले बयान पर कहा कि, अवधेश का मतलब भी श्री राम ही होता है, एक ऐसा राजा जिसको न जीता जा सके.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांवड़ यात्रा को लेकर तैयारी का आदेश दिया है. जिसके बाद कांवड़ यात्रा को लेकर नगीना के सांसद ने भी बयान दिया है कि, जब कांवड़ यात्रा हो सकती है तो 20 मिनट के लिए सड़क पर नमाज क्यों नहीं हो सकती है. इस पर मुरादाबाद की सांसद रुचि वीरा ने भी अपना समर्थन देते हुए कहा कि, उन्होंने बिल्कुल ठीक कहा है. यहां तो गंगा जमुनी तहजीब है, एक दूसरे के धर्मो का हमें एहतराम करना चाहिए. तो अगर सावन में मुस्लिम अपनी दुकानें बंद रखते हैं तो अगर हम भी 20 मिनट के लिए नमाज होने दें तो क्या एतराज है. ये तो एक इबादत है, पूजा है, इसमें तो किसी को कोई एतराज नहीं होना चाहिए.