उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / bharat

चंद्रशेखर के बाद सड़क पर नमाज के समर्थन में सपा सांसद, कहा - जब मुस्लिम सावन में दुकान बंद रख सकते तो 20 मिनट के लिए क्या परेशानी है - Case of offering Namaz on road - CASE OF OFFERING NAMAZ ON ROAD

नगीना से सांसद चंद्रशेखर रावण के बाद मुरादाबाद की सांसद रुची वीरा ने भी सड़क पर नमाज का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि, जब मुस्लिम सावन में अपनी दुकानें बंद कर सकते हैं तो 20 मिनट के लिए क्या परेशानी है. एक दूसरे के धर्मों का हमें एहतराम करना चाहिए.

सड़क पर नमाज को लेकर रुची वीरा का बड़ा बयान
सड़क पर नमाज को लेकर रुची वीरा का बड़ा बयान (PHOTO credits ETV BHARAT)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 1, 2024, 8:04 PM IST

चंद्रशेखर आजाद के बाद सड़क पर नमाज पर बोली सपा सांसद (video credits ETV BHARAT)

मुरादाबाद: नगीना के सांसद चंद्रशेखर रावण ने सड़क पर नमाज पढ़ने का समर्थन करने वाले बयान दिया जिसके बाद अब मुरादाबाद की सांसद रुचि वीरा ने भी समर्थन में बयान दिया है. रुची वीरा ने कहा कि, अगर मुस्लिम सावन के महीने में अपनी दुकानें बंद रख सकते हैं तो 20 मिनट के लिए नमाज होने दें, तो क्या एतराज है. साथ ही उन्होंने कहा कि, जब संसद में जय हिन्दू राष्ट्र के नारे लग सकते है तो फिलिस्तीन जिंदाबाद कहने में क्या हो गया. अखिलेश यादव के द्वारा अयोध्या सांसद अवधेश को राजा कहने वाले बयान पर कहा कि, अवधेश का मतलब भी श्री राम ही होता है, एक ऐसा राजा जिसको न जीता जा सके.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांवड़ यात्रा को लेकर तैयारी का आदेश दिया है. जिसके बाद कांवड़ यात्रा को लेकर नगीना के सांसद ने भी बयान दिया है कि, जब कांवड़ यात्रा हो सकती है तो 20 मिनट के लिए सड़क पर नमाज क्यों नहीं हो सकती है. इस पर मुरादाबाद की सांसद रुचि वीरा ने भी अपना समर्थन देते हुए कहा कि, उन्होंने बिल्कुल ठीक कहा है. यहां तो गंगा जमुनी तहजीब है, एक दूसरे के धर्मो का हमें एहतराम करना चाहिए. तो अगर सावन में मुस्लिम अपनी दुकानें बंद रखते हैं तो अगर हम भी 20 मिनट के लिए नमाज होने दें तो क्या एतराज है. ये तो एक इबादत है, पूजा है, इसमें तो किसी को कोई एतराज नहीं होना चाहिए.

संसद में शपथ के दौरान ओवैसी की ओर से फिलिस्तीन जिंदाबाद का नारा लगाने पर सपा सांसद ने कहा कि, फिलिस्तीन में जो भी हो रहा है उनकी तो पूरी दुनिया ही आलोचना कर रही है. हमारी संवेदना भी उनके साथ है, लेकिन उन्होंने कह भी दिया तो इसमें क्या बड़ी बात है. सही तो ये भी नहीं है कि, हम जय हिन्दू राष्ट्र बोले. उन्होंने यह कहकर अपनी संवेदना जोड़ी है इसमें कुछ गलत भी नही है.

सपा मुखिया अखिलेश यादव की ओर से अयोध्या सांसद अवधेश को अयोध्या का राजा कहने पर सपा सांसद रुचि वीरा ने कहा कि, बीजेपी के ऊपर एक बहुत बड़ा तमाचा है. उन्होंने पूरे देश में राम मंदिर के नाम पर ही वोट मांगे थे. अवधेश का मतलब भी श्री राम ही होता है, एक ऐसा राजा जिसको न जीता जा सके.

ये भी पढ़ें:51 के हुए अखिलेश यादव; सबसे कम उम्र के सीएम बने, ऐसी ही 12 रोचक बातें जो अब तक आपने नहीं पढ़ी होंगी - Akhilesh Yadav Birthday

ABOUT THE AUTHOR

...view details