उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / bharat

माफिया धनजंय सिंह की पत्नी की लोगों से भावुक अपील... आपके नेता को सहानुभूति चाहिए; कोर्ट ने कल सुनाई थी 7 साल की सजा

धनजंय सिंह को सात साल की सजा मिलने के बाद पत्नी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भावुक अपील की है. चलिए जानते हैं इस बारे में.

ोे्ि
ोे्ि

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 7, 2024, 9:15 AM IST

Updated : Mar 7, 2024, 10:44 AM IST

जौनपुर: बाहुबली धनंजय सिंह को अपहरण और रंगदारी मामले में कोर्ट ने सात साल कैद और 75 हजार जुर्माने की सजा सुनाई है. धनंजय की पत्नी और जौनपुर की जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीकला सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर कार्यकर्ताओं से भावुक अपील की है. उन्होंने लिखा है कि आपके नेता को आपकी सहानुभूति की जरूरत है.

श्रीकला सिंह ने एक्स पर लिखा है कि 'आप सभी से एक अपील... हम आपकी भावनाओं की कद्र करते हैं लेकिन फैसला न्यायपालिका ने दिया है जिसका हमें सम्मान करना‌ चाहिए व साथ ही साथ अपने नेता श्री धनंजय जी का अनुसरण करते हुए किसी भी नेता अथवा दल के बारे में आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए क्योंकि इससे आपके नेता के व्यक्तित्व पर दुष्प्रभाव पड़ेगा।आपके नेता ने बड़ी सूचिता की राजनीति की है ,कभी किसी भी दल अथवा नेता के लिए ग़लत शब्दों का इस्तेमाल नहीं किया , कृपया आप भी संयम बनाएं , धैर्य से काम लें। आपके नेता को आपके सहानुभूति की जरूरत है। उम्मीद करती हूं कि आप मेरी बातों पर अमल करेंगे.'

बता दें कि कल एमपी-एमएलए कोर्ट ने अपहरण और रंगदारी का मामले में पूर्व बसपा सांसद धनंजय सिंह को सात साल कैद की सजा सुनाई थी. अदालत ने कुल 75 हजार रुपए जुर्माना भी लगाया है. माफिया पर से 40 अधिक मामले दर्ज हैं. कई में वह बरी हो चुका है. अब पहली बार उसे किसी मामले में सजा हुई है.

ये भी पढ़ेंःइस महाशिवरात्रि पर 72 साल बाद बन रहे कई योग, भक्तों पर बरसेगी शिव की कृपा, जानिए पूजा मुहूर्त

ये भी पढ़ेंः दो लड़कों की गजब प्रेम कहानी: 50 लाख खर्च कर एक बना लड़की, दूसरा बोला-असली लड़की होती तो करता शादी; फूंक दी कार

Last Updated : Mar 7, 2024, 10:44 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details