मेरठ : जिले के ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र में पत्नी के साथ रहने वाले युवक की 7 जनवरी को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. परिजनों के आरोप के बाद बुधवार (19 फरवरी) को शव को करीब 43 दिन बाद कब्र से निकाला गया है. मृतक के परिजनों ने पत्नी पर हत्या का आरोप लगाया था और मामले की शिकायत अधिकारियों से की थी. बुधवार को जिलाधिकारी के आदेश पर शव को कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस इस मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की बात कह रही है.
परिजनों के मुताबिक, थाना सदर बाजार क्षेत्र के मोहल्ला महिगिरांन के रहने वाले नईमुद्दीन की शादी थाना ब्रह्मपुरी क्षेत्र की रहने वाली महिला से लगभग 11 साल पहले हुई थी. 7 जनवरी को नईमुद्दीन की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. परिजनों ने महिला पर युवक की हत्या का आरोप लगाया था. परिजनों ने मामले की जानकारी देने वाली मृतक युवक की पत्नी की बहन की रिकॉर्डिंग कर ली थी और उसे लेकर अधिकारियों के पास पहुंचा दिया था, तभी से युवक के परिवार वाले उसकी पत्नी पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं. परिजनों ने शव को कब्र से निकलवाकर दोबारा पोस्टमार्टम कराने की मांग की थी. मंगलवार को जिलाधिकारी के आदेश के बाद युवक की मौत के 43 दिन बाद शव को कब्र से निकाला गया. इस दौरान एसडीएम ब्रह्मपुरी नवनीत गोयल और सीओ ब्रह्मपुरी अंतरिक्ष जैन सहित भारी फोर्स के साथ मौजूद रहे. युवक का शव रेलवे रोड चौराहे के पास माई का तकिया पूर्वा महावीर कब्रिस्तान में दफनाया था.
एसीएम ब्रह्मपुरी नवनीत गोयल का कहना है कि शिकायत पत्र दिया गया था, जिसके बाद जिलाधिकारी विजय कुमार सिंह के आदेशानुसार शव को कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा जा रहा है, रिपोर्ट आने के बाद उचित कार्यवाही की जायेगी.