छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / bharat

बस्तर में लाल आतंक पर बड़ी कार्रवाई, कोंडागांव में नक्सलियों का एक्सप्लोसिव बरामद, बीजापुर में दो माओवादी गिरफ्तार - Red Terror In Bastar - RED TERROR IN BASTAR

बस्तर में सुरक्षाबलों ने बड़ी कामयाबी हासिल की है. कोंडागांव में फोर्स ने नक्सलियों का बड़ा डंप बरामद किया है. इसमें भारी मात्रा में हथियार और आईईडी मिले हैं. इसके अलावा बीजापुर में फोर्स ने दो इनामी नक्सलियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.

ACTION ON RED TERROR IN BASTAR
बस्तर में लाल आतंक पर बड़ी कार्रवाई (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 15, 2024, 7:58 PM IST

कोंडागांव पुलिस की बड़ी कामयाबी (ETV BHARAT)

कोंडागांव/बीजापुर: बस्तर में सुरक्षाबलों ने लाल आतंक पर लगातार कार्रवाई का सिलसिला जारी रखा है. सोमवार को कोंडागांव से लेकर बीजापुर तक सुरक्षाबलों ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. कोंडागांव में जिला बल, डीआरजी, बस्तर फाइटर्स की टीम ने उसेली, जबकसा, अड़ेंगा और डुवाल इलाकों में सर्चिंग अभियान चलाया. यहां से फोर्स ने नक्सलियों के डंप को बरामद किया. सुरक्षा बलों की टीम को आता देख नक्सली मौके से फरार हो गए.

कोंडागांव में तबाही का सामान बरामद (ETV BHARAT)

"ओमोनियम नाइट्रेट, प्रेशर कुकर बम, शेल्स, टाइगर बम और कई तरह के बम बरामद किए गए हैं. कुल मिलाकर कोंडागांव पुलिस ने भारी मात्रा में विस्फोटक को बरामद किया है. मानसून में भी हमारा ऑपरेशन लगातार जारी रहेगा": वाय अक्षय कुमार, एसपी, कोंडागांव

बीजापुर में भी लाल आतंक पर कसा शिकंजा: बीजापुर में सुरक्षाबलों ने दो नक्सलियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. डीआरजी और भैरमगढ़ पुलिस ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया. नक्सल विरोधी अभियान पर सिक्योरिटी फोर्स निकली थी. इस दौरान घुसावड़, टिंडोड़ी, डालेर और आदवाड़ा इलाके में फोर्स ने सर्चिंग अभियान चलाया. लगातार चलाए जा रहे सर्च ऑपरेशन में फोर्स ने दो सक्रिय नक्सलियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की.

दो इनामी नक्सली गिरफ्तार: शिकंजे में आए दोनों नक्सली इनामी बताए जा रहे हैं. दोनों नक्सलियों की गिरफ्तारी भैरमगढ़ के जंगलों से हुई है. शिकंजे में आया नक्सली मंगू कुड़ियम 45 साल का है. वह जनताना सरकार अध्यक्ष के पद पर भी कार्यरत रहा है. उसके ऊपर राज्य शासन ने एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया था. साल 2005 से वह नक्सल गतिविधियों में सक्रिय रहा है.

दोनों गिरफ्तार नक्सली थे जनताना सरकार अध्यक्ष: गिरफ्त में आया पहला नक्सली मंगू कुड़ियम जनताना सरकार अध्यक्ष रहा है. दूसरे गिरफ्तार नक्सली का नाम रामसाय माड़वी है. वह 41 साल का है और साल 2005 से वह नक्सली संगठन में सक्रिय रहा है. रामसाय माड़वी आरपीसी बिरियाभूमि में तैनात रहा है. वह जनताना सरकार के अध्यक्ष पद पर भी कार्यरत रह चुका है. छत्तीसगढ़ सरकार ने रामसाय माड़वी पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा था. सुरक्षा बलों ने दोनों की गिरफ्तारी के बाद बीजापुर में लाल आतंक पर शिकंजे में और सफलता मिलने की बात कही है.

दोनों नक्सलियों पर कई अपराध दर्ज: गिरफ्त में आए दोनों नक्सलियों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग और आईईडी ब्लास्ट की घटना को अंजाम दिया है. 20 अप्रैल 2024 को केशकुतुल में दोनों नक्सलियों ने फायरिंग और आईईडी ब्लास्ट को अंजाम दिया. सुरक्षा बलों ने इस कार्रवाई पर खुशी जाहिर की है.

छत्तीसगढ़ में लाल आतंक पर लगाम, बीजापुर में एक लाख के इनामी समेत पांच नक्सली गिरफ्तार

बस्तर में आतंक के खिलाफ ऑपरेशन अस्पताल, खूंखार नक्सली हिड़मा के गांव पुवर्ती में खुला हॉस्पिटल

सुकमा में 1 हार्डकोर नक्सली सहित 5 माओवादियों ने डाले हथियार, दूधी कोसा पर था पांच लाख का इनाम

ABOUT THE AUTHOR

...view details