दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

BJP के खिलाफ AAP का हल्ला-बोल, केजरीवाल बोले- इनके पाप का घड़ा भर गया है... - बीजेपी के खिलाफ AAP का हल्ला बोल

AAP protest against BJP: चंडीगढ़ मेयर चुनाव में बीजेपी की जीत के खिलाफ आज आप ने दिल्ली में विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन का नेतृत्व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने किया. दोनों ने बीजेपी पर लोकतंत्र की हत्या का आरोप लगाया.

चंडीगढ़ मेयर चुनाव में बीजेपी की जीत के खिलाफ AAP का हल्ला बोल
चंडीगढ़ मेयर चुनाव में बीजेपी की जीत के खिलाफ AAP का हल्ला बोल

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 2, 2024, 3:38 PM IST

नई दिल्ली: चंडीगढ़ मेयर चुनाव में बीजेपी की जीत को दिनदहाड़े बेईमानी और धांधली बताने वाले आम आदमी पार्टी के बड़े नेता से लेकर कार्यकर्ता शुक्रवार को दिल्ली की सड़कों पर विरोध प्रदर्शन करने उतरे. लंबे समय बाद AAP संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने प्रदर्शन का नेतृत्व किया. हालांकि, भाजपा मुख्यालय पर प्रदर्शन होने की सूचना पहले से ही सुरक्षाकर्मियों को थी, इसलिए शुक्रवार सुबह से ही वहां सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई थी. कई चरणों में वहां पर बैरिकेड लगाए गए थे, जिस वजह से भाजपा मुख्यालय के करीब AAP नेता और कार्यकर्ता नहीं पहुंच सके.

इस दौरान केजरीवाल ने कहा कि 30 जनवरी को पहले चंडीगढ़ मेयर चुनाव में वोट चोरी किया गया. अब इसके खिलाफ शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने आ रही जनता को जगह जगह दिल्ली भर में रोका जा रहा है. मुद्दा यह नहीं है कि मेयर किसका बनना चाहिए, चुनाव में हार-जीत लगी रहती है. कभी वो जीतते हैं तो कभी हम जीतते हैं. लेकिन देश और जनतंत्र नहीं हारना चाहिए. देश और जनतंत्र जरूरी है.

उन्होंने कहा कि पार्टियां आती-जाती रहती हैं, नेता आते-जाते रहते हैं, मेयर आते-जाते रहते हैं. मुद्दा यह नहीं है कि आम आदमी पार्टी का मेयर बनना था, लेकिन नहीं बना. मुद्दा यह भी नहीं है कि इंडिया गठबंधन को चंडीगढ़ मेयर चुनाव में जीतना था और वो नहीं जीत सका. मुद्दा यह है कि इन लोगों ने सरेआम दिन-दहाड़े इतनी गुंडागर्दी और बेइमानी से चंडीगढ़ मेयर का चुनाव जीता है. अगर पूरे देश ने मिलकर इनकी गुंडागर्दी और बेइमानी को नहीं रोका तो यह पूरे देश के लिए बहुत खतरनाक है.

BJP के पाप का घड़ा भर गया हैः केजरीवाल ने अपने संबोधन में कहा कि लोग अक्सर आरोप लगाते थे कि बीजेपी वोटर लिस्ट से नाम कटवा देती है. फर्जी वोट डलवाती है. ऐसे हम लोग सुनते थे. लेकिन कभी सबूत नहीं मिला. गीता में एक श्लोक लिखा है कि जब पृथ्वी पर अन्याय बहुत बढ़ जाता है तो ऊपर वाले को धरती पर आना पड़ता है. यह जो चंडीगढ़ का चुनाव है वो ये दिखाता है कि इनका पाप का घड़ा कैसे भर गया था. जब घड़ा भर जाता है तो फिर भगवान की चलती है और ईश्वर फिर अपना झाड़ू चलाते हैं. चंडीगढ़ का मेयर चुनाव छोटा सा चुनाव था. केजरीवाल ने कार्यकर्ताओं से नारे लगवाए की गली-गली में शोर है बीजेपी वोट चोर है.

BJP मुख्यालय के बाहर आप नेताओं ने किया प्रदर्शन.

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अपने संबोधन में कहा कि मेयर चुनाव में बीजेपी ने वोट की डकैती की है. बीजेपी लोकतंत्र की हत्या करना चाहती है. अगर 2024 के लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोबारा जीत गए तो वह नरेंद्र मोदी नहीं रहेंगे. वह नरेंद्र पुतिन बन जाएंगे. उसके बाद जब तक वे जीवित रहेंगे वहीं प्रधानमंत्री बने रहेंगे.

ये भी पढ़ें :आप 'समर्थकों को दिल्ली पहुंचने से रोकने पर भड़के सौरभ भारद्वाज, पूछा- क्या देश में इमरजेंसी लगी है?

AAP कार्यकर्ताओं को रोकने का लगाया आरोपः दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी और सौरभ भारद्वाज ने आरोप लगाया है कि उनके विधायक, पार्षदों, कार्यकर्ताओं को पार्टी ऑफिस पहुंचने से पुलिस ने रोक दिया. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान कार्यकर्ताओं को संबोधित कर भाजपा मुख्यालय की तरफ बढ़ने लगे तो भारी संख्या में तैनात पुलिस बल ने उन्हें आगे बढ़ने से रोक दिया.

पुलिस ने आप कार्यकर्ताओं को रोका.

मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दो साल पहले चंडीगढ़ नगर पालिका के चुनाव हुए थे. नगर पालिका में कुल 36 काउंसलर की सीटें हैं. उस चुनाव में 13 आम आदमी पार्टी, 7 कांग्रेस, 15 भाजपा और एक अकाली दल का काउंसलर है. अकाली दल का काउंसलर भाजपा के साथ है. इस तरह भाजपा के पास कुल 16 काउंसलर हैं. अभी तक कांग्रेस और आम आदमी पार्टी अलग-अलग चुनाव लड़ते थे. इसलिए पिछले दो साल से भाजपा का ही मेयर और डिप्टी मेयर बनता था. इस बार इंडिया गठबंधन के तहत कांग्रेस और आम आदमी पार्टी साथ आ गई. इस तरह इंडिया गठबंधन के 20 और भाजपा के 16 काउंसलर थे. चुनाव बिल्कुल सीधा था. इसमें कोई गणित नहीं थीं.

ये भी पढ़ें :ईडी के सामने पेश नहीं होने पर भाजपा ने बोला हमला, केजरीवाल को बताया करप्शन किंग

ABOUT THE AUTHOR

...view details