नई दिल्ली: चंडीगढ़ मेयर चुनाव में बीजेपी की जीत को दिनदहाड़े बेईमानी और धांधली बताने वाले आम आदमी पार्टी के बड़े नेता से लेकर कार्यकर्ता शुक्रवार को दिल्ली की सड़कों पर विरोध प्रदर्शन करने उतरे. लंबे समय बाद AAP संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने प्रदर्शन का नेतृत्व किया. हालांकि, भाजपा मुख्यालय पर प्रदर्शन होने की सूचना पहले से ही सुरक्षाकर्मियों को थी, इसलिए शुक्रवार सुबह से ही वहां सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई थी. कई चरणों में वहां पर बैरिकेड लगाए गए थे, जिस वजह से भाजपा मुख्यालय के करीब AAP नेता और कार्यकर्ता नहीं पहुंच सके.
इस दौरान केजरीवाल ने कहा कि 30 जनवरी को पहले चंडीगढ़ मेयर चुनाव में वोट चोरी किया गया. अब इसके खिलाफ शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने आ रही जनता को जगह जगह दिल्ली भर में रोका जा रहा है. मुद्दा यह नहीं है कि मेयर किसका बनना चाहिए, चुनाव में हार-जीत लगी रहती है. कभी वो जीतते हैं तो कभी हम जीतते हैं. लेकिन देश और जनतंत्र नहीं हारना चाहिए. देश और जनतंत्र जरूरी है.
उन्होंने कहा कि पार्टियां आती-जाती रहती हैं, नेता आते-जाते रहते हैं, मेयर आते-जाते रहते हैं. मुद्दा यह नहीं है कि आम आदमी पार्टी का मेयर बनना था, लेकिन नहीं बना. मुद्दा यह भी नहीं है कि इंडिया गठबंधन को चंडीगढ़ मेयर चुनाव में जीतना था और वो नहीं जीत सका. मुद्दा यह है कि इन लोगों ने सरेआम दिन-दहाड़े इतनी गुंडागर्दी और बेइमानी से चंडीगढ़ मेयर का चुनाव जीता है. अगर पूरे देश ने मिलकर इनकी गुंडागर्दी और बेइमानी को नहीं रोका तो यह पूरे देश के लिए बहुत खतरनाक है.
BJP के पाप का घड़ा भर गया हैः केजरीवाल ने अपने संबोधन में कहा कि लोग अक्सर आरोप लगाते थे कि बीजेपी वोटर लिस्ट से नाम कटवा देती है. फर्जी वोट डलवाती है. ऐसे हम लोग सुनते थे. लेकिन कभी सबूत नहीं मिला. गीता में एक श्लोक लिखा है कि जब पृथ्वी पर अन्याय बहुत बढ़ जाता है तो ऊपर वाले को धरती पर आना पड़ता है. यह जो चंडीगढ़ का चुनाव है वो ये दिखाता है कि इनका पाप का घड़ा कैसे भर गया था. जब घड़ा भर जाता है तो फिर भगवान की चलती है और ईश्वर फिर अपना झाड़ू चलाते हैं. चंडीगढ़ का मेयर चुनाव छोटा सा चुनाव था. केजरीवाल ने कार्यकर्ताओं से नारे लगवाए की गली-गली में शोर है बीजेपी वोट चोर है.