नई दिल्ली: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद राजधानी में सियासत गरमा गई है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद जहां एक तरफ आप आदमी पार्टी दिल्ली में मोदी सरकार की तानाशाही के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रही है. वही दूसरी तरफ़ भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार हुए अरविंद केजरीवाल के खिलाफ दिल्ली बीजेपी भी अपना विरोध प्रदर्शन कर रही है. आम आदमी पार्टी (आप) के नेताओं और कार्यकर्ताओं के रविवार को राष्ट्रीय राजधानी में प्रस्तावित विरोध प्रदर्शन से पहले दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है.
विरोध में रविवार सुबह से आम आमदी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को सड़कों पर जोरदार विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है.आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने ''मैं भी केजरीवाल" कैंपेन शुरू किया. इसके तहत बड़े-बड़े बैनर लेकर दिल्ली के अहम चौराहों पर AAP कार्यकर्ताओं ने छोटे-छोटे ग्रुप में विरोध प्रदर्शन किया.
अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ आज आप कैंडल मार्च और केंद्र की बीजेपी सरकार के पुतला जलाने का ऐलान किया है. वहीं केजरीवाल के खिलाफ दिल्ली बीजेपी भी अपना विरोध प्रदर्शन कर रही है. दिल्ली बीजेपी का कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर में आज केजरीवाल सरकार के भ्रष्टाचार को लेकर होलिका दहन करने का ऐलान किया है. वहीं आम आदमी पार्टी आज दिल्ली की 70 अलग-अलग विधानसभा में केंद्र की सरकार के खिलाफ विरुद्ध प्रदर्शन किया जा रहा है.इस विरोध प्रदर्शन में होलिका दहन के समय पुतला भी फूंका जाएगा और कैंडल मार्च भी निकल जाएगा.