नई दिल्ली: अरविंद केजरीवाल पर हुई ED की कार्रवाई के विरोध में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों को दिल्ली पुलिस ने डिटेन कर लिया है. सभी प्रदर्शनकारियों को शहीदी पार्क से हटाया गया है. जानकारी के मुताबिक पुलिस ने इस पूरे प्रोटेस्ट को खत्म करवा दिया है.
शहीद दिवस के मौके पर दिल्ली के शहीदी पार्क में आप कार्यकर्ता एकजुट हुए थे. यहां इन्होंने मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. उन्होंने सीएम केजरीवाल पर हुई ED की कार्रवाई का विरोध भी किया.
वहीं प्रदर्शन में मौजूद मंत्री आतिशीने कहा कि ये लोग हमें इसलिए डिटेन कर लेना चाहते हैं ताकि विपक्ष को पूरी तरह से कमजोर कर खुद चुनाव जीत सके. आतिशी ने आरोप लगाया कि पार्टी ऑफिस को सील किया जा रहा है अब हम अपनी बात यहां नहीं कहेंगे हम इलेक्शन कमीशन में अपनी बात रखेंगे.
इस दौरान शहीद दिवस के अवसर पर AAP मंत्री आतिशी, सौरभ भारद्वाज, गोपाल राय और पंजाब के सीएम भगवंत मान ने शहीद पार्क में भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को पुष्पांजलि भी अर्पित की. दिल्ली के आईटीओ स्थित शहीदी पार्क में पहुंचे आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के कार्यकर्ता अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ खूब नारे लगाए. हर तरफ 'मुझे भी गिरफ्तार करो मोदी, इंकलाब जिंदाबाद' जैसे नारे गूंज रहे थे.