दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मुंबई में राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा रैली में शामिल होगी आम आदमी पार्टी - Bharat Jodo Nyay Yatra mumbai

Bharat Jodo Nyay Yatra: कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा अब अपने समापन की ओर है. इस बीच खबर है कि आम आदमी पार्टी भी समापन रैली में शामिल होगी. पढ़ें पूरी खबर..

कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा
कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Mar 15, 2024, 5:42 PM IST

नई दिल्ली:मुंबई में होने वाली राहुल गांधी की न्याय यात्रा रैली में आम आदमी पार्टी भी शामिल होगी. इसकी पुष्टि आम आदमी पार्टी के नेता व दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने की है. लोकसभा चुनाव से पहले जन समर्थन हासिल करने के लिए राहुल गांधी के नेतृत्व में 14 जनवरी से कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा शुरू हुई थी. यात्रा का समापन 17 मार्च को होने जा रहा है.

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की अगुवाई में चल रही भारत जोड़ो न्याय यात्रा का समापन रविवार को मुंबई में होगा. इस दौरान वहां एक विशाल रैली आयोजित की जाएगी. इसमें इंडिया गठबंधन में शामिल राजनीतिक दलों के नेताओं को भी आमंत्रित किया गया है. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, इंडिया गठबंधन में शामिल अन्य राजनीतिक दल के नेताओं को न्याय यात्रा के समापन में शामिल होने के लिए पत्र भेज रहे हैं. शुक्रवार को आम आदमी पार्टी के इस रैली में शामिल होने की बात सामने आई है.

यह भी पढ़ें-हिंदू शरणार्थियों के प्रदर्शन पर गुस्से में केजरीवाल, कहा- इन पाकिस्तानियों को जेल में होना चाहिए

दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष की तरफ से हमें निमंत्रण प्राप्त हुआ है और इसमें आम आदमी पार्टी हिस्सा लेगी. हालांकि पार्टी की तरफ से कौन-कौन से नेता शामिल होंगे, इस पर उन्होंने कुछ नहीं बताया. हालांकि इसकी पूरी संभावना है कि दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल इस रैली में हिस्सा लेंगे. इस रैली में पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव के लिए चुनावी बिगुल फूंकेगी. बता दें कि 12 मार्च को भारत जोड़ो न्याय यात्रा 12 मार्च को महाराष्ट्र में प्रवेश कर चुकी है.

यह भी पढ़ें-दिल्ली में उद्घाटन के इंतजार में कूड़ेदान बन रहा मोहल्ला क्लीनिक, RWA ने लगाया पोस्टर

ABOUT THE AUTHOR

...view details