झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / bharat

संजय सिंह ने पीएम मोदी की ओसामा बिन लादेन और गब्बर सिंह से की तुलना, उलगुलान न्याय महारैली में भाजपा पर साधा निशाना - Ulgulan Nyay Maharally In Ranchi

Sanjay Singh compared PM Modi with Osama Bin Laden.आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने उलगुलान न्याय महारैली में जमकर भाजपा और पीएम मोदी पर निशाना साधा है. इस दौरान उन्होंने महंगाई और बेरोजगारी के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया और भ्रष्टाचार पर भी अपनी बातें रखी.

Aam Aadmi Party Leader Sanjay Singh
Ulgulan Nyay Maharally In Ranchi

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 21, 2024, 8:37 PM IST

रांची में उलगुलान न्याय महारैली में संबोधित करते आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह.

रांचीः इंडिया ब्लॉक की ओर से रविवार को रांची के प्रभात तारा मैदान में उलगुलान न्याय महारैली का आयोजन किया गया. जिसमें आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने भी शिरकत की. इस दौरान सांसद संजय सिंह ने जमकर केंद्र की भाजपा सरकार और पीएम मोदी पर निशाना साधा.राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि भाजपा ने भ्रष्टाचार के झूठे आरोप में हेमंत सोरेन और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जेल में डाल दिया है. उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा और पीएम मोदी जब भ्रष्टाचार के खिलाफ बोलते हैं तो मानो ऐसा लगता है कि ओसामा बिन लादेन और गब्बर सिंह अहिंसा का उपदेश दे रहा हो.

जेल के नाम पर डराने की हो रही कोशिश

आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने आगे कहा कि जंगल में रहकर अधिकारों के लिए लड़ाई लड़ने वाले लोगों को जेल से डराने की कोशिश मत करना. उन्होंने कहा कि तुम्हारी जमानते देशभर में जब्त कराने के लिए देश के आदिवासी, दलित और पिछड़े समाज के लोग आज एकत्रित हो गए हैं.

आरक्षण और वोट देने के अधिकार को खत्म करना चाहती है भाजपाः संजय सिंह

उन्होंने भाजपा को निशाने पर लेते हुए कहा कि पूरा हिंदुस्तान बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के संविधान पर चलता है, लेकिन भाजपा नागपुर के संविधान को मानती है और नागपुर के संविधान पर ही चलती है. उन्होंने कहा कि नागपुर के संविधान में दलित, आदिवासी और पिछड़ों का आरक्षण खत्म करने की बात है, चुनाव खत्म करने की बात है और नरेंद्र मोदी का तानाशाही लाने पर जोर दिया गया है, लेकिन इंडिया गठबंधन देश का संविधान बदलने नहीं देगा. उन्होंने उदाहरण प्रस्तुत करते हुए कहा कि बिहार में 2015 के चुनाव में मोहन भागवत ने कहा था कि आरक्षण खत्म होना चाहिए, लेकिन हम खत्म होने नहीं देंगे.

400 पार का नारा देकर जनता को गुमराह कर रही भाजपा

राज्यसभा सांसद ने कहा कि भाजपा ने 400 पार का नारा दिया है.कहा कि 400 पार का नारा देकर गुमराह किया जा रहा है. उन्होंने कई भाजपा प्रत्याशियों के नाम लेते हुए कहा कि जब वह वोट मांगने जाते हैं तो कहते हैं कि 400 सीटें दे दो संविधान बदलना है. पर जनता को ऐसे लोगों के खिलाफ जागरूक होने की जरूरत है, क्योंकि अगर फिर इनका साथ दिया तो आरक्षण व्यवस्था खत्म हो जाएगी और चुनाव में वोट देने की ताकत छीन ली जाएगी.

भाजपा में शामिल होने के बाद धुल जाते हैं सारे दागः राज्यसभा सांसद

संजय सिंह ने चुटकी लेते हुए कहा कि 2014 के बाद देश में एक नया वॉशिंग पाउडर आया है, जिसका नाम है मोदी वॉशिंग पाउडर. यह वॉशिंग पाउडर चुटकी में सारे दाग धुल देता है. उन्होंने कहा कि भाजपा पहले अजीत पवार, छगन भुजबल, अशोक चव्हाण, मुकुल राय, दिब्येंदु अधिकारी, हिमंत विश्व शर्मा पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाती थी और हमलावर रहती थी, लेकिन अब इन सभी नेताओं के दाग धुल गए हैं, क्योंकि ये भाजपा में शामिल हो गए हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा का एक ही सिद्धांत है जो जितना बड़ा भ्रष्टाचारी वह उतना बड़ा पदाधिकारी.

उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि मोदी जी कहते हैं कि भ्रष्टाचारियों को नहीं छोड़ेंगे, लेकिन पूर्व से लेकर पश्चिम तक और उत्तर से लेकर दक्षिण तक सारे भ्रष्टाचारियों को बीजेपी में शामिल किया गया है. उन्होंने कहा कि सारे भ्रष्टाचारियों को बीजेपी में शामिल करना ही मोदी जी की गारंटी है. आज सारे बेईमान बीजेपी में हैं और प्रधानमंत्री भ्रष्टाचार के खिलाफ बोलते हैं और भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाते हैं.

उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन के नेता जब चुनाव प्रचार में जाते हैं तो कहते हैं कि स्कूल बनाएंगे और अस्पताल बनाएंगे, आदिवासी समाज के लिए काम करेंगे और बेरोजगारी भत्ता देंगे. लेकिन पीएम मोदी कहते हैं कि गांव-गांव में कब्रिस्तान है तो श्मशान भी होना चाहिए. उन्होंने कहा कि भाजपाई श्मशान बना सकते हैं, लेकिन अस्पताल और बच्चों के लिए स्कूल नहीं.

दिल्ली की जनता पर कोरोना के समय झारखंड ने किया था एहसान

उन्होंने कहा कि जब कोरोना के समय दिल्ली में लोगों की जान जा रही थी, तब दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाली ने केंद्र से ऑक्सीजन की मांग की थी, लेकिन पीएम ने कहा थाली बजाओ और दिया जलाओ कोरोना ठीक हो जाएगा, लेकिन सहयोग नहीं किया. उन्होंने कहा कि हम एहसानमंद हैं सीएम हेमंत सोरेन का जिन्होंने ऐसे समय में कहा कि दिल्ली के लोगों के लिए झारखंड की धरती से ऑक्सीजन जाएगी. हम दिल्ली वालों को ऐसे मरने नहीं देंगे. यह एहसान हम भूले नहीं हैं. इस कारण इस लड़ाई में हम आपलोगों के साथ हैं.

पीएम मोदी को बताया झूठ की फैक्ट्री

उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी जी झूठ बोलने की फैक्ट्री हैं. अगर मोदी जी की गारंटी है तो वह है झूठ बोलने की और उनकी पार्टी का नाम है भारतीय जूठा पार्टी है. दो करोड़ रोजगार पर झूठ बोला गया, किसानों की आय दोगुना करने पर झूठ बोला गया, महंगाई खत्म करने पर झूठ बोला गया.

आपके जीवन में बदलाव लाने का वादा किया गया था. कहते थे कि घर से निकलते वक्त गैस सिलेंडर देखकर निकलना. अब मैं कहता हूं कि जब चुनाव में वोट देने के लिए घर से निकलना तो गैस सिलेंडर देख कर, साथ घर में रखी मोटरसाइकिल को भी जरूर देखना जिसमें आपने 120 रुपए लीटर पेट्रोल भरवाया है, सिंचाई के लिए जो मशीन इस्तेमाल करते हो जिसमें 100 रुपए लीटर डीजल भरवाया है उसे भी देखकर निकलना. सरसों का तेल का डिब्बा भी देखकर निकलना, जिसमें 250 रुपए लीटर सरसों तेल खरीदा है

आम जनता महंगाई और बेरोजगारी से परेशान

महंगाई आसमान पर पहुंचा दी, बेरोजगारी आसमान पर पहुंचा दी. देश के लोगों को कहते हैं कि पांच किलों राशन पर जिंदा रहो, लेकिन अपने दोस्त अडानी को पूरा हिंदुस्तान नीलाम कर रहे हैं. झारखंड की बिजली बांग्लादेश को जा रही है. आपको कहते हैं कि बांग्लादेशियों को भगाना है और अडानी को कहते हैं कि बांग्लादेशियों को बिजाली पहुंचाना है.

पूंजीपति दोस्त को सिर्फ पहुंचाया गया फायदा

उन्होंने कहा कि 2.50 लोख करोड़ कर्ज अडानी को दिया, तेल अडानी को, रेल अडानी को, बिजली अडानी को, पानी अडानी को, कोयला अडानी को, गैस अडानी को, पोत अडानी को, एयरपोर्ट अडानी को, पूरा देश अडानी को और नौजवान के हाथ में चार साल की नौकरी, अग्निवीर योजना की नौकरी. हिंदुस्तान के अंदर आप देश की जनता को बेवकूफ बनाना चाहते हैं.

हेमंत सोरेन और अरविंद केजरीवाल पर हुआ अत्याचारः संजय

उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद आम जनता से कहा कि वोट देने के लिए जाना तो हेमंत सोरेन जी का चेहरा याद कर के जाना. जिस तरह से उनके ऊपर अत्याचार किया गया, जिस तरह से केजरीवाल जी के ऊपर अत्याचार किया गया. आज उन्हें जेल में रखा गया है. उन्हें इंसुलिन नहीं दी जा रही है. जो दिल्ली के लोगों के लिए दवा का इंतजाम करता है. इस तरह का जुल्म, इस तरह का अत्याचार, इस तरह की तानाशाही.

क्षत्रिय समाज को साधने की कोशिश

इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा किसी की सगी नहीं है. हाल में ही भाजपा ने क्षत्रिय समाज पर टिप्पणी की. भाजपा के केंद्रीय मंत्री रूपाला ने क्षत्रिय समाज की बहू, बेटियों पर सवाल उठाया है. इसलिए राजपूत समाज में स्वाभिमान बचा है तो भाजपा का झंडा उठाना बंद करे और अपनी वोट की ताकत से भाजपा को जबाव दो.

ये भी पढ़ें-

सुनीता केजरीवाल ने लगाया आरोप- मेरे पति को जेल में मारने की रची जा रही साजिश - Sunita Kejriwal Attacks Modi Govt

उलगुलान न्याय महारैली में कांग्रेस अध्यक्ष, पीएम मोदी को बताया झूठों का सरदार - Ulgulan Nyay Maharally

रांची में 'इंडिया' गठबंधन के नेता बोले, हम संविधान व लोकतंत्र बचाने की लड़ रहे लड़ाई - Ranchi Ulgulan Rally

ABOUT THE AUTHOR

...view details