मुजफ्फरपुरःबिहार के मुजफ्फरपुर में राम नाम का एक अद्भुत पत्थर पानी में तैरता है. इन दिनों उसे देखने के लिए दूर-दूर से लोग आ रहे हैं. नेपाल और पश्चिम बंगाल से लेकर पूर्वांचल तक के लोग इसका दर्शन कर रहे हैं. यह चमत्कारी पत्थर शहर के बाबा गरीबनाथ मंदिर में स्तिथ है. जहां लोग भगवान शिव की पूजा अर्चना करने के बाद पत्थर का भी दर्शन करते हैं.
बगहा में राम नाम का चमत्कारी पत्थरः बताया जाता है कि अयोध्या में राम मंदिर बनने के बाद बाबा गरीबनाथ मंदिर में भीड़ अधिक होने लगी है, जो भक्त अयोध्या नहीं पहुंच पा रहे हैं, वे भी चमत्कारी पत्थर का दर्शन कर खुद को धन्य मान रहे हैं. वहीं, पश्चिम बंगाल और पूर्वांचल के लोग जो रामेश्वरम नहीं जा पाते हैं, वह भी इस पत्थर का दर्शन करने मुजफ्फरपुर पहुंचते हैं, ताकि तैरते पत्थर को देख सकें.
आकर्षण का केंद्र बना पत्थरः बना मंदिर के पुजारी महंत विनय पाठक ने बताया कि यह चमत्कारी पत्थर रामायण काल का है, जो जल में तैरता है. इस पत्थर को रामेश्वरम से 10 साल पहले लाया गया था. बाबा गरीबनाथ मंदिर में तैरता हुआ यह पत्थर आकर्षण का केंद्र बन गया है. इस तैरते हुए पत्थर पर श्रीराम लिखा हुआ है. इस पत्थर को देखने के लिए लोग दूर-दूर से आ रहे हैं.