झालावाड़.जिले से गुजर रहे दिल्ली मुंबई रेलवे ट्रैक पर छतरपुरा स्टेशन के पास शनिवार को अचानक वहां से गुजर रही एक मालगाड़ी आग लगने से हादसे का शिकार हो गई. अचानक हुए इस हादसे के बाद कुछ देर के लिए स्टेशन पर अफरा तफरी का माहौल हो गया. वहीं बाद में मालगाड़ी में आग लगने की सूचना से रेलवे के उच्च अधिकारियों को अवगत करवाया गया. इधर मौके पर पहुंची तीन दमकलों ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. हालांकि इस दौरान किसी आमजन को कोई हानि नहीं पहुंची, लेकिन दिल्ली-मुंबई ट्रैक पर यातायात कुछ घंटों के लिए बंद कर दिया गया था.
वहीं मौके पर पहुंचे रेलवे के अधिकारी अब आग लगने के कारणों की जानकारी जुटा रहे हैं. मामले में जानकारी देते हुए कोटा डीआरएम मनीष तिवारी ने बताया कि शनिवार तड़के दिल्ली मुंबई ट्रैक पर छतरपुरा स्टेशन के निकट मुंबई सेंट्रल से दिल्ली के वल्लभगढ़ जा रही एक मालगाड़ी के दो कोच में अचानक से आग लग गई. इसके बाद मौके पर पहुंची दमकलों ने आग पर बड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया.