जयपुर. राजस्थान की राजधानी जयपुर में बम से उड़ाने की धमकियों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. कॉलेज के बाद अब फिर से स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. बुधवार को जयपुर के चांदपोल स्थित पारीक स्कूल को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली है. धमकी भरे मेल में लिखा है कि 'बम कभी भी फट सकता है. आप सभी जलकर राख हो जाओगे'. स्कूल मैनेजमेंट की ओर से पुलिस को सूचना दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. एटीएस, एसओजी, क्यूआरटी और बम निरोधक दस्ते को मौके पर बुलाकर सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया. हालांकि, अभी तक स्कूल परिसर में किसी प्रकार की कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है. एक दिन पहले मंगलवार को पारीक कॉलेज और जयपुर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकियां मिली थी.
स्कूल को मिला मेल : एसीपी सदर अनिल कुमार शर्मा के मुताबिक स्कूल प्रशासन की ओर से सूचना दी गई थी कि स्कूल में बम होने का मेल प्राप्त हुआ है. मेल में लिखा था कि 'स्कूल में विस्फोटक छुपाए गए हैं. बम जल्द ही फटेंगे, तुम सब मर जाओगे, बम कभी भी फट सकता है, आप सभी जलकर राख हो जाएंगे'. सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्कूल परिसर को खाली करवाया. मौके पर बम निरोधक दस्ता, एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड एटीएस, क्यूआरटी और अन्य सुरक्षा एजेंसियों को तैनात किया गया.