अयोध्या :रामनगरी में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हो चुकी है. रोजाना दर्शन के लिए लाखों भक्तों की भीड़ जुट रही है. रामलला के लिए दुनियाभर के राम भक्तों की ओर से कई खास और कीमती उपहार भेजे जा चुके हैं. इनमें से एक 11 करोड़ का हीरों से बना मुकुट भी है. यह रामलला के मस्तक पर सजने के इंतजार में है. पुजारी को आभूषण और वस्त्रों को रामलला को पहनाने और सजाने के लिए समय नहीं मिल पा रहा है.
सूरत के हीरा व्यापारी ने दी थी खास भेंट :रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले और बाद में भी भगवान के लिए उपहारों के आने का सिलसिला जारी है. रामलला के लिए खास वस्त्र और आभूषणों के ढेर लग चुके हैं. इन सभी को एक साथ रामलला को समर्पित करना संभव नहीं हो पा रहा है. सूरत के हीरा व्यापारी और ग्रीनलेब डायमंड कंपनी के मालिक मुकेश पटेल ने रामलला के लिए हीरा, सोना और चांदी जड़ित मुकुट मंदिर के ट्रस्टियों को दिया है. 6 किलो वजनी इस मुकट में साढ़े चार किलो सोने का इस्तेमाल किया गया है. इस मुकुट में छोटी-बड़ी साइज के हीरे, मणिक, मोती, नीलम रत्न भी लगाए गए हैं. अब यह मुकुट भगवान राम के सिर पर शोभायमान होगा. मुकुट श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय को भेंट किया जा चुका है. हालांकि पहले से ही प्रभु श्री राम के मस्तक पर बेहद सुंदर और बेसकीमती मुकुट विराजमान है, लिहाजा 11 करोड़ का मुकुट अभी रामलला के मस्तक पर स्थान मिलने के इंतजार में है.