बक्सर : बिहार के बक्सर में औद्योगिक थाने की पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. 800 ग्राम सोने के बिस्किट के साथ चालक समेत दो को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. बताया जा रहा है कि सोने का बिस्किट पटना से दिल्ली ले जाया जा रहा था. तभी वाहन जांच के दौरान दोनों तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़ गए. पुलिस द्वारा जब्त किए गए सोने का मूल्य 50 लाख से अधिक बताई जा रही है. आधिकारिक सूत्रों की मानें तो गोल्ड के साथ पकड़ा गया कर्मी सरकारी कर्मचारी है.
बक्सर में 800 ग्राम सोना बरामद : बक्सर एसडीपीओ धीरज कुमार ने पुष्टि करते हुए कहा कि 800 ग्राम सोने के बिस्किट के साथ स्कार्पियो सवार चालक समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जिनके पास इसके खरीद बिक्री से सम्बंधित कोई भी कागजात नहीं हैं.औद्योगिक थाने में पूछताछ की जा रही है. एक स्कार्पियो को भी पुलिस जब्त कर थाने लाई है. जिसकी कागजात की जांच किया जा रही है. यह सोने का बिस्कुट पटना से दिल्ली ले जाया जा रहा था.