बिहार

bihar

ETV Bharat / bharat

पटना से दिल्ली ले जा रहे थे 800 ग्राम सोने के बिस्किट, पुलिस ने बक्सर में दबोचा - GOLD BISCUITS RECOVERED IN BUXAR

बक्सर में 800 ग्राम सोने के बिस्किट के साथ दो आरोपियों को पकड़ा है. दोनों आरोपी बरामद सोने का डॉक्यूमेंट नहीं दिखा पा रहे हैं-

Etv Bharat
बक्सर में सोने का बिस्किट बरामद (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 17, 2024, 4:17 PM IST

बक्सर : बिहार के बक्सर में औद्योगिक थाने की पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. 800 ग्राम सोने के बिस्किट के साथ चालक समेत दो को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. बताया जा रहा है कि सोने का बिस्किट पटना से दिल्ली ले जाया जा रहा था. तभी वाहन जांच के दौरान दोनों तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़ गए. पुलिस द्वारा जब्त किए गए सोने का मूल्य 50 लाख से अधिक बताई जा रही है. आधिकारिक सूत्रों की मानें तो गोल्ड के साथ पकड़ा गया कर्मी सरकारी कर्मचारी है.

बक्सर में 800 ग्राम सोना बरामद : बक्सर एसडीपीओ धीरज कुमार ने पुष्टि करते हुए कहा कि 800 ग्राम सोने के बिस्किट के साथ स्कार्पियो सवार चालक समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जिनके पास इसके खरीद बिक्री से सम्बंधित कोई भी कागजात नहीं हैं.औद्योगिक थाने में पूछताछ की जा रही है. एक स्कार्पियो को भी पुलिस जब्त कर थाने लाई है. जिसकी कागजात की जांच किया जा रही है. यह सोने का बिस्कुट पटना से दिल्ली ले जाया जा रहा था.

"800 ग्राम सोने के बिस्किट को पटना से दिल्ली ले जा रहे थे स्कॉर्पियो ड्राइवर समेत 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उनके पास इसके कोई डॉक्यूमेंट नहीं हैं. पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. इतनी मात्रा में सोना ले जाने का क्या मकसद था. जांच चल रही है."- धीरज कुमार, एसडीपीओ, बक्सर

50 लाख आंकी जा रही कीमत: गौरतलब है कि 800 ग्राम सोने के साथ पकड़ा गया कर्मी के पास कोई भी खरीद विक्री से सम्बंधित कागजात नहीं है. ऐसे में पुलिस यह पता करने की कोशिश में लगी है कि 50 लाख से अधिक कीमत के गोल्ड ले जाने के पीछे का मकसद क्या है?

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details