बिहार

bihar

ETV Bharat / bharat

सिवान में ट्रेन की चपेट में आने से 4 लोगों की मौत, 2 महिलाओं और 2 बच्चों की गई जान - 4 PEOPLE DIED CUT OFF BY TRAIN - 4 PEOPLE DIED CUT OFF BY TRAIN

SIWAN 5 PEOPLE DIED: सिवान में ट्रेन से कटकर 4 लोगों की मौत हो गयी. मृतको में 2 महिलाएं और 2 बच्चे हैं. बताया जाता है कि खेत से गेहूं काटकर एक परिवार वापस लौट रहा था. तभी ट्रैक पार करने के दौरान ये लोग ट्रेन की चपेट में आ गये, पढ़िये पूरी खबर.

सिवान में ट्रेन से कटकर 5 की मौत
सिवान में ट्रेन से कटकर 5 की मौत

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 9, 2024, 2:57 PM IST

Updated : Apr 9, 2024, 5:12 PM IST

सिवानःट्रेन की चपेट में आने से एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत हो गयी. हादसा सिवान- गोरखपुर रेल खंड पर मैरवा थाना इलाके के लक्ष्मीपुर रेलवे क्रासिंग के पास हुआ. जानकारी के मुताबिक खेत से गेहूं काटकर एक एक परिवार के लोग लौट रहे थे और रेलवे लाइन पार कर रहे थे. तभी दोनों ट्रैक पर गाड़ियां आ गयीं और सभी लोग उसकी चपेट में आ गये.

मृतकों में दो महिलाएं और 2 बच्चेःइस हादसे में 4 लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. इस भयंकर हादसे में मारे गये लोगों की पहचान नीतू देवी और श्रीमती देवी के रूप हुई है. इस हादसे में 7 साल की बच्ची खुशी कुमारी की भी मौत हो गयी, जबकि एक बच्चे की पहचान दिलबहार के रूप में हुई है.इस घटना के बाद पूरे इलाके में हाहाकार मच गया.

नाराज लोगों का हंगामाःइस घटना के बाद स्थानीय लोग जमकर हंगामा कर रहे हैं. बीच सड़क पर शव रखकर लोग मुआवजे की मांग कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि जबतक मुआवजा नहीं मिलेगा, शवों का पोस्टमार्टम नहीं होगा. फिलहाल जीआरपी और प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद है और लोगों को समझाने की कोशिशों में जुटी हुई है.

रेलवे लाइन के किनारे ही है पीड़ितों का घरः हादसे के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गयी. मुड़ियारी पंचायत के मुखिया अजय भास्कर चौहान भी घटनास्थल पर पहुंचे और पीड़ित परिवार को सांत्वना दी. उन्होंने बताया कि "रेलवे लाइन के किनारे ही इन लोगों का घर है. ऐसे में आने-जाने के लिए ये लोग ट्रैक का ही इस्तेमाल करते हैं. आज गेहूं काटकर लौटने के दौरान ये हादसा हो गया."

ये भी पढ़ेंःसिवान के सरयू नदी में डूबने से पॉलिटेक्निक के छात्र की मौत, एक लापता, नहाने के दौरान हादसा - Death Due To Drowning In Siwan

ये भी पढ़ेंःघर के बाहर खेल रहा था बेटा, पड़ोसी के गेहूं में चली गई बॉल, विवाद सुलझाने गए पिता को पीट-पीटकर मार डाला - Murder In Siwan

Last Updated : Apr 9, 2024, 5:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details