सिवानःट्रेन की चपेट में आने से एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत हो गयी. हादसा सिवान- गोरखपुर रेल खंड पर मैरवा थाना इलाके के लक्ष्मीपुर रेलवे क्रासिंग के पास हुआ. जानकारी के मुताबिक खेत से गेहूं काटकर एक एक परिवार के लोग लौट रहे थे और रेलवे लाइन पार कर रहे थे. तभी दोनों ट्रैक पर गाड़ियां आ गयीं और सभी लोग उसकी चपेट में आ गये.
मृतकों में दो महिलाएं और 2 बच्चेःइस हादसे में 4 लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. इस भयंकर हादसे में मारे गये लोगों की पहचान नीतू देवी और श्रीमती देवी के रूप हुई है. इस हादसे में 7 साल की बच्ची खुशी कुमारी की भी मौत हो गयी, जबकि एक बच्चे की पहचान दिलबहार के रूप में हुई है.इस घटना के बाद पूरे इलाके में हाहाकार मच गया.
नाराज लोगों का हंगामाःइस घटना के बाद स्थानीय लोग जमकर हंगामा कर रहे हैं. बीच सड़क पर शव रखकर लोग मुआवजे की मांग कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि जबतक मुआवजा नहीं मिलेगा, शवों का पोस्टमार्टम नहीं होगा. फिलहाल जीआरपी और प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद है और लोगों को समझाने की कोशिशों में जुटी हुई है.