उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / bharat

कॉलेज में हिजाब पहनकर पहुंची 12वीं की तीन छात्राएं, क्लास टीचर ने रोका तो किया हंगामा - Kanpur Hijab Controversy - KANPUR HIJAB CONTROVERSY

कानपुर के एक कॉलेज में हिजाब पहनकर पहुंची छात्राओं ने रोकने पर हंगामा कर दिया. इस पर प्रिसिंपल ने कॉलेज में हिजाब पहनकर न आने की हिदायत दी.

हिजाब पहनने से रोकने पर भड़कीं छात्राएं.
हिजाब पहनने से रोकने पर भड़कीं छात्राएं. (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 8, 2024, 7:00 PM IST

कानपुर में हिजाब पर विवाद. (Video Credit; ETV Bharat)

कानपुर: बिल्हौर इंटर कॉलेज अक्सर कर किसी ना किसी मामले को लेकर सुर्खियों में बना रहता है. अब कॉलेज में हिजाब पहनकर 12वीं की तीन छात्राएं कॉलेज पहुंच गईं. महिला शिक्षक ने हिजाब पहनकर कॉलेज आने से मना किया तो भड़क गईं. इसके बाद मामला प्रिंसिपल तक पहुंच गया. उन्होंने छात्राओं को ड्रेस कोड में आने की बात कही, जिस पर छात्राओं ने साफ इंकार कर दिया. मामला बढ़ता देख प्रधानाचार्य ने छात्राओं के परिजनों को बुला लिया. परिजनों का आरोप है एक पत्र पर हस्ताक्षर करवा कर तीनों छात्रों को कॉलेज से निष्कासित कर दिया. यह मामला 5 दिन पुराना है लेकिन गुरुवार को सामने आया है.

छात्राएं घर जाने की करने लगी थी जिदःजानकारी के अनुसार, इंदिरा नगर मोहल्ला की 12वीं की तीन छात्राएं शनिवार को बिल्हौर इंटर कॉलेज में पहुंची थी. इस पर क्लास टीचर ने छात्राओं को हिजाब हटाने और निर्धारित ड्रेस में रहने की बात कही. जिसका छात्राओं ने विरोध शुरू कर दिया. यह मामला प्रिसिंपल तक पहुंच गया. प्रिसिंपल प्रधानाचार्य सुरजीत यादव ने बताया कि उन्होंने भी छात्राओं से ड्रेस में विद्यालय आने की बात कही, जिस पर वह उग्र हो गईं. छात्राएं विद्यालय के नियमों को न मानने की बात कहने लगीं और घर जाने की जिद करने लगीं. इस पर विद्यालय में हिजाब में आने पर रोक लगा दी और क्लास टीचर को तीनों छात्राओं का नाम काटने का आदेश दिया. इसके साथ ही छात्राओं के परिजनों को बुलाया था. वहीं, छात्राओं का आरोप है कि टीचर ने उनसे मदरसे में पढ़ने की बात कही थी.

विद्यालय गेट के बाहर तक बांधे हिजाबःप्रधानाचार्य ने बताया कि उन्होंने तीनों छात्राओं और उनके परिजनों को समझाया कि विद्यालय गेट के बाहर तक हिजाब बांध कर आ सकती हैं. इसके बाद हिजाब खोलकर बस्ते में रख ले और समानता के साथ शिक्षा ग्रहण करें. विद्यालय से जाते समय गेट के बाहर पुनः हिजाब बांध लें.कॉलेज प्रबंधक प्रभाकर श्रीवास्तव ने बताया कि महिला कंप्यूटर अध्यापक ज्योति को समझाया है, उसने अपनी गलती स्वीकार कर ली है. इस संबंध में प्रिसिंसपल से पूरी जानकारी ली जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details