किसानों के रेल रोको आंदोलन के चलते 1216 ट्रेनें प्रभावित, 552 से ज्यादा कैंसिल, यात्री बेहाल - Haryana Farmer Rail Roko Movement - HARYANA FARMER RAIL ROKO MOVEMENT
Haryana Farmer Rail Roko Movement: अंबाला में किसानों के रेल रोको आंदोलन के चलते ट्रेन से चलने वाले यात्रियों की मुसीबत हो गई है. अंबाला रूट पर प्रभावित ट्रेनों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. किसानों के आंदोलन का आज 9वां दिन है लेकिन इसका कोई हल निकलता नहीं दिख रहा है.
किसानों के रेल रोको आंदोलन के चलते 1216 ट्रेनें प्रभावित
अंबाला: हरियाणा में किसानो के रेल रोको आंदोलन के कारण अंबाला रूट पर प्रभावित रेलगाड़ियों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. 24 अप्रैल तक जो आंकड़ा 1025 था वो 25 अप्रैल को बढ़कर 1216 हो गया है. आंदोलन के कारण जहां रेल में सफर करने वाले यात्री मुसीबत में हैं वहीं रेल अधिकारी भी परेशान हो रहे हैं, क्योंकि रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ भी लगातार बढ़ रही है.
किसान आंदोलन के कारण अंबाला रूट से चलने वाली 552 ट्रेनों को अब तक रद्द किया गया है, जबकि अभी तक 553 ट्रेनों के रूट बदले गये हैं. वहीं 111 गाड़ियों को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है. अंबाला स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ बढ़ती जा रही है. लोग प्लेटफार्म पर अपने परिवार के साथ बैठे हुए हैं. सबसे ज्यादा परेशानी छोटे बच्चों को हो रही है.
25 अप्रैल को किसानों के रेल रोको आंदोलन का नौवां दिन है. किसानों के रेल रोको आंदोलन के चलते अभी तक 1216 ट्रेन प्रभावित हो चुकी हैं. मीडिया से बात करते हुए सीनियर DCM नवीन कुमार ने बताया कि किसानों के रेल रोको आंदोलन के चलते सुबह 6 बजे तक 1216 ट्रेनें प्रभावित हुई हैं. शुरू में जो अंबाला रेलवे स्टेशन पर भीड़ इकट्ठी हो रही थी अब वो डायवर्ट रूट की तरफ जा रहे हैं, जिसके कारण अंबाला रेलवे स्टेशन पर भीड़ कम हो रही है.
किसानों के रेल रोको आंदोलन का असर यात्रियों पर साफ देखा जा सकता है. यात्रियों का कहना है कि हम लोग रात से यहां बैठे हैं. हमें 12-13 घंटे हो गए हैं बैठे फ्लेटफार्म पर बैठे हुए. रेलवे प्रशासन की तरफ से हमे कोई सूचना नहीं दी रही है. यात्रियों का कहना है कि लोग इधर-उधर टहल रहे हैं लेकिन उन्हें सही जानकारी देने वाला कोई नहीं है. फिलहाल किसानों का ये आंदोलन अनिश्चितकालीन है, इसलिए ये समस्या कब खत्म होगी ये कहना मुश्किल है.