लखनऊ: देशभर की तरह उत्तर प्रदेश में भी हर घर तिरंगा अभियान जोर शोर से चलाया जा रहा है.लखनऊ में भी बुधवार को ऐतिहासिक तिरंगा यात्रा देखने को मिली. दस हजार से अधिक मदरसों में पढ़ने वाले छात्र हाथों में तिरंगा थामे और हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे बुलंद कर रहे थे. तीन किलोमीटर लंबी इस यात्रा में योगी सरकार में मंत्री दानिश आजाद भी शामिल हुए. यात्रा का शुभारंभ भाजपा प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह ने किया.
राजधानी में नकली तीन किलोमीटर लंबी तिरंगा यात्रा (photo source ETV Bharat) राजधानी की सड़कों पर बुधवार को अलग ही नजारा दिख रहा था. ऐतिहासिक तिरंगा यात्रा में मदरसे के छात्र सिर पर तिरंगा पट्टी बांधकर, हाथ में तिरंगा लेकर हिंदुस्तान जिंदाबाद का नारा लगाते हुए, सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा गुनगुना के साथ हिंदुस्तान जिंदाबाद का नारा बुलंद कर रहे थे.
इस मौके पर राज्य मंत्री दानिश आजाद ने कहा की, हमारे मुस्लिम समाज के युवाओं के अंदर बहुत ऊर्जा है, इनकी ऊर्जा को हम बहुत ईमानदारी से सकारात्मक दिशा में आगे ले जाएंगे और मुस्लिम नौजवानो को शिक्षित और सशक्त करते हुए समाज की मुख्य धारा से जोड़ने का काम करूंगा. आज केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की योगी सरकार सबका साथ, सबका विकास के साथ काम कर रही है.
10 हजार के अधिक मुस्लिम छात्रों ने लगाए हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे (photo source ETV Bharat) मंत्री आजाद ने कहा कि, आज की रैली ऐतिहासिक है. लखनऊ में तिरंगा और टोपी का यह अद्वितीय संगम है, जिसमें मदरसों के छात्र और शिक्षक देशभक्ति के रंग में रंगे हुए हैं. उन्होंने कहा कि, पहले की सपा और बसपा सरकारों ने मुसलमानों को केवल वोट बैंक के रूप में देखा और मुस्लिम छात्रों को आगे बढ़ने के अवसर नहीं दिए. मदरसों के छात्र भी अन्य छात्रों की तरह ही प्रतिभावान और कुशल हैं, उन्हें सिर्फ अवसर की जरूरत है.
मदरसों के छात्रों ने निकाली तिरंगा यात्रा (photo source ETV Bharat) दानिश ने आगे कहा कि, अब मदरसे के बच्चे फर्राटेदार अंग्रेजी बोल रहे हैं, और विज्ञान और प्रौद्योगिकी में भी निपुण हैं, मदरसों से निकलकर ये बच्चे डॉक्टर और इंजीनियर बनकर समाज की सेवा कर रहे हैं, हम जो तिरंगा यात्रा निकाल रहे हैं यह हिंदू, मुस्लिम, सिख, इसाई सभी के संघर्षों का परिणाम है. देश को आजाद करने वाले सभी स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को हम सलाम करते हैं.
ये भी पढ़ें: 'विजयी विश्व तिरंगा प्यारा, झंडा ऊंचा रहे हमारा...' गीत जानिए किसने और कहां लिखा