DGP अशोक कुमार की पत्नी ने छेड़ा सुरीला राग, VIDEO में दिखा दोनों का अटूट प्यार - Alaknanda melodious song album
🎬 Watch Now: Feature Video
उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार अक्सर ही अपनी कार्यशैली के लिए सुर्खियों में छाये रहते हैं, लेकिन इस बार वो अपनी पत्नी अलकनंदा की वजह से सोशल मीडिया में छाये हुए हैं. डीजीपी ने अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल पर एक वीडियो अपलोड किया है, जिसमें उनकी पत्नी पहाड़ी पारंपरिक वेशभूषा में बॉलीवुड लव सॉन्ग गाती दिख रही हैं. वहीं, इस वीडियो में अशोक कुमार भी अपनी पत्नी के साथ रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर अलकनंदा का यह सुरीला अंदाज लोगों को खूब भा रहा है. आप भी इस वीडियो में दोनों का रोमांटिक अंदाज देख वाह-वाह कहने से खुद को रोक नहीं पायेंगे. इस गाने की वीडियो शूटिंग उत्तरकाशी के पुरोला, मोरी, जखोल और नेटवाड जैसे ऊंचे इलाकों में बर्फबारी के बीच हुई है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:21 PM IST