मंडाण में नाचे टिहरी MLA किशोर उपाध्याय, बोले गुरु गोरखनाथ का चेला जाग - किशोर उपाध्याय मंडाण
🎬 Watch Now: Feature Video
उत्तराखंड की टिहरी सीट से विधायक किशोर उपाध्याय मंडाण में नाचते नजर आ रहे हैं. मंडाण के बोल हैं- तेरू होलू बाबा टेमरू कू सोटा, गुरु गोरखनाथ का चेला जाग, नौ नारसिंह छयासी भैरव जाग. किशोर उपाध्याय मंडाण में ध्यानमग्न होकर नृत्य कर रहे हैं. मंडाण उत्तराखंड का प्रसिद्ध नृत्य है. यह नृत्य देवी देवता पूजन व शादी विवाह में किया जाने वाला नृत्य है. इस नृत्य में एकाग्रता अनिवार्य है और ज्यादातर गीत महाभारत के विभिन्न घटनाक्रमों से संबंधित होते हैं. इसके अलावा लोक कथाओं से जुड़े गीत भी गाए जाते हैं.