कोरोना: विशेष ट्रेन में सवार होते ही खिले बिहारी प्रवासियों के चेहरे - बिहार सरकार
🎬 Watch Now: Feature Video
लॉकडाउन के चलते उत्तराखंड में फंसे बिहार के हजारों श्रमिकों की घर वापसी का सिलसिला दूसरे दिन भी जारी रहा. देहरादून रेलवे स्टेशन से आज दोपहर 1 बजे 1,152 श्रमिकों को लेकर विशेष ट्रेन बिहार के बेतिया व मोतिहारी के लिए रवाना की गई. रवानगी से पहले रजिस्ट्रेशन वाले श्रमिकों का मेडिकल परीक्षण, थर्मल स्क्रीनिंग जैसी तमाम औपचारिकताएं पूरी की गईं. केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही स्पेशल ट्रेन से घर जाने वाले बिहारी श्रमिकों के चेहरों पर खुशी साफ देखी जा सकती थी.