हल्द्वानी: शहर में वाहनों की अवैध पार्किंग लोगों के लिए मुसीबत बन रही है. सड़क के किनारे गाड़ियां पार्क होने से जाम की समस्याएं सामने आ रही है. कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने निरीक्षण के दौरान सड़क चौड़ीकरण पर हो रहे अवैध पार्किंग पर गहरी नाराजगी व्यक्त की. उन्होंने सिटी मजिस्ट्रेट, आरटीओ और पुलिस महकमे के अधिकारियों को मौके पर बुलाते हुए नियमित चेकिंग कर चालान करने के साथ ही कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिए. कुमाऊं कमिश्नर के निर्देश पर परिवहन विभाग की प्रवर्तन की टीम ने 62 गाड़ियों का चालान किया.
कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने कहा कि शहर में अवैध टैक्सी स्टैंड के द्वारा जो सवारियां भरी जा रही हैं उनके खिलाफ चालानी और कानूनी कार्रवाई की जाए. अवैध टैक्सी संचालन द्वारा मुख्य मार्ग पर जाम की स्थिति बनी रहती है. उन्होंने कहा कि टैक्सियों के लिए भोटिया पड़ाव अधिकृत टैक्सी स्टैंड बनाया गया है. लेकिन टैक्सी संचालक द्वारा सड़क के किनारे गाड़ियां खड़ी कर सवारियों को बैठाया जा रहा है.
कुमाऊं कमिश्नर के निर्देश पर परिवहन विभाग ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 62 गाड़ियों का चालान किया है. आरटीओ गुरुदेव सिंह ने बताया कि परिवहन विभाग की टीम ने अवैध पार्किंग, लाइसेंस, टैक्स, परमिट शर्तों इत्यादि के तहत कार्रवाई की गई है. टैक्सी संचालकों को निर्देशित किया गया है कि टैक्सी स्टैंड पर ही सवारियों को बैठाएं, नहीं तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि हल्द्वानी में वाहनों को टैक्सी चालक यहां वहां पार्किंग कर देते हैं, जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
पढ़ें-कमिश्नर दीपक रावत को एडीएम कोर्ट में मिली खामियां, नैनीताल डीएम से रिकॉर्ड रूम डिजिटल करने को कहा