हल्द्वानी: नैनीताल जिले में क्रिसमस और नए साल के जश्न को देखते पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है. वहीं क्रिसमस और न्यू ईयर के जश्न के दौरान सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. जिसको लेकर कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत और डीआईजी कुमाऊं योगेंद्र सिंह रावत ने अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देशित कर दिया है.
उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में क्रिसमस और न्यू ईयर मनाने का सबसे अलग क्रेज रहता है. यही वजह है की बड़ी संख्या में देश-विदेश से सैलानी नैनीताल समेत कुमाऊं की वादियों में क्रिसमस और न्यू ईयर मनाने के लिए पहुंचते हैं. क्रिसमस और नए वर्ष के मौके पर भारी संख्या में पर्यटकों की आने की संभावना को देखते हुए पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन ने तैयारियां की हैं. वहीं कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत और डीआईजी कुमाऊं योगेंद्र सिंह रावत ने भी अधिकारियों को निर्देशित किया है. यात्रियों के सुगम आवागमन और कानून व्यवस्था के मद्देनजर डीआईजी कुमाऊं योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि जाम और यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए कुमाऊं मंडल के जनपदों में पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं.
साथ ही भारत नेपाल सीमा पर भी चौकसी बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं. इसके अलावा प्रशासनिक तैयारी के लिए कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने अधिकारियों न्यू ईयर और क्रिसमस के मौके पर देखते हुए समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं. कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने कहा है कि थर्टीफस्ट के मौके पर देखा गया है कि जश्न के दौरान शराब का सेवन कर लोग गाड़ियां चलाते हैं. ऐसे में शराब के नशे में गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. उन्होंने कहा कि क्रिसमस और थर्टीफस्ट के मौके पर मौसम में भी बदलाव हो सकता है, ऐसे में पहाड़ों पर आने वाले लोग मौसम खराब होने के दौरान सावधानी बरतें.
पढ़ें-यहां क्रिसमस और न्यू ईयर मनाने विदेश से आए पर्यटक, होटल रिजॉर्ट 70% पैक, जानें क्या है खास तैयारी