यहां डंडे के सहारे नदी पार करते हैं ग्रामीण, विकास के नाम पर मिला सिर्फ 'दर्द' - सरबडियाड क्षेत्र
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/320-214-3048565-thumbnail-3x2-dandaka.jpg)
उत्तरकाशी के पुरोला विकासखंड के सरबडियाड क्षेत्र के आठ गांवों के लोग आजादी के 72 साल बाद भी विकास से कोसो दूर हैं. यहां ग्रामीणों को आज भी सड़क, पुल जैसी मूलभूत सुविधाएं नहीं मिली हैं. लोगों को डंडे के सहारे उफनती नदी को पार कर एक गांव से दूसरे गांव जाना पड़ता है. स्थानीय निवासियों का कहना है कि जनप्रतिनिधि उन्हें मात्र वोट बैंक समझते हैं, चुनाव के बाद न तो वो लोगों को याद रखते हैं और न ही उनसे किये गए वादों को. विकास की किरण से 21वीं सदी में गांव महरूम है.
Last Updated : Apr 20, 2019, 11:16 AM IST