पीएम के स्वागत के लिए राज्य के मुख्यमंत्री नहीं आते हैं ताे इसे क्या समझा जाए, मंत्री ने दिया ये जवाब - Minister Ajay Bhatt in BJP executive meeting
🎬 Watch Now: Feature Video
नई दिल्ली/हैदराबादः भाजपा कार्यकारिणी की बैठक का आज यानी रविवार काे दूसरा दिन है. पार्टी ने कहा कि वह तेलंंगाना पर फोकस कर रही है. वह यहां पर वंशवाद की राजनीति खत्म करेगी. इस दाैरान हमारे संवाददाता ने केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट से बात की. उनसे जानना चाहा कि पीएम किसी राज्य में जाते हैं और उस राज्य का मुख्यमंत्री स्वागत के लिए नहीं आता है ताे इसे क्या समझा जाए. साथ ही तेलंगाना में भाजपा की स्थिति के बारे में पूछा. उनसे जानना चाहा कि क्या भाजपा तेलंगाना में माहौल बना रही है. देखिये मंत्री ने क्या दिया इसका जवाब.