KAZIND 2019: युद्धाभ्यास में भारत-कजाकिस्तान के सैनिकों ने स्कूल में छुपे आतंकियों को किया ढेर - पिथौरागढ़ न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
भारत-कजाकिस्तान संयुक्त युद्धाभ्यास काजिंद-2019 में दोनों देशों के सैनिक एक-दूसरे की युद्ध रणनीति को साझा कर रहे हैं. युद्धाभ्यास के पांचवें दिन आतंकियों के ठिकाने में घुसकर उन्हें मार गिराने के गुर सिखाए गए. जिसमें दोनों देशों के सैनिकों को पहले हेलीकॉप्टर से एक मीटर की दूरी से हथियारों के साथ कूदने का अभ्यास कराया गया. इसके बाद पांच मीटर हवाई दूरी से उतरकर दुश्मनों के ठिकाने में पहुंचकर उन्हें नष्ट करने की जानकारी दी गई. वहीं, दोनों देशों के सैनिकों ने पर्वतीय क्षेत्रों में स्कूल के भीतर छुपे आतंकियों से निपटने का युद्धाभ्यास किया.