विदेशी फूलों की खुशबू से महक रहा है हल्द्वानी - लिली फूल
🎬 Watch Now: Feature Video
फूल हर किसी को अपनी ओर आकर्षित करते हैं. फूलों के तरह-तरह के रंग और खुशबू मोहित कर देती है. अगर आप भी फूलों के दीवाने हैं तो हल्द्वानी चले आइए. हल्द्वानी का वन अनुसंधान केंद्र फूलों की विलुप्त होती विदेशी प्रजातियों का संरक्षण कर रहा है. इन दिनों खिले रंग-बिरंगे फूल लोगों का मन बरबस ही अपनी ओर खींच रहे हैं. ट्यूलिप, लिली, आइरिश, नरगिस, ओरियंटलिस, ग्लेयोडिश जैसे सुंदर फूल मुख्य रूप से यूरोपीय देश हॉलैंड में पाए जाते हैं. वन अनुसंधान केंद्र स्थानीय लोगों को भी इन फूलों के संरक्षण के लिए प्रोत्साहित कर रहा है.