सफेदपोशों और ब्यूरोक्रेट ने पैदा किए हाकम सिंह- कांग्रेस MLA राजेंद्र भंडारी - assembly recruitment scam
🎬 Watch Now: Feature Video
चमोली के गोपेश्वर में बदीनाथ विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक राजेंद्र सिंह भंडारी ने UKSSSC पेपर लीक मामले में राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि UKSSSC पेपर लीक केस, विधानसभा नियुक्ति समेत अन्य सभी परीक्षाओं की जांच, उच्च न्यायालय के सिटिंग न्यायाधीश की निगरानी में सीबीआई द्वारा की जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि हाकम सिंह सफेदपोशों और ब्यूरोक्रेट्स की देन है.