रुद्रपुर: नशे का कारोबार करने वाले तीन आरोपियों को अलग-अलग थानों की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से स्मैक और गांजा बरामद हुआ है. साथ ही जसपुर पुलिस ने जंगल में कॉम्बिंग के दौरान अवैध रूप से बनाई जा रही शराब की दो भट्टियों से 250 लीटर कच्ची शराब और उपकरण बरामद किए हैं. साथ ही टीम द्वारा तीन हजार लीटर लाहन नष्ट की गई है. फिलहाल सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.
बता दें कि नशे का कारोबार करने वाले आरोपियों के खिलाफ उधम सिंह नगर पुलिस ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है. इसी क्रम में पुलभट्टा थाना पुलिस ने किच्छा रोड पर पुलभट्टा क्षेत्र से रविन्द्र बिष्ट को 11.10 ग्राम स्मैक सहित गिरफ्तार किया है. वहीं काशीपुर थाना पुलिस और एसओजी की टीम ने मुखबिर की सूचना पर वेदांता कॉलोनी के पास से एक पिकअप वाहन से दो संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेते हुए पिकअप की तलाशी ली.
तलाशी के दौरान 58.87 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ. आरोपियों ने अपना नाम हरीश पंत और कुंदन सिंह बताया है. आरोपियों के खिलाफ काशीपुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है.
जसपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर भवानीपुर बीट के जंगल में वन विभाग की टीम के साथ छापेमारी की. इसी बीच 2 भट्टियों से 250 लीटर कच्ची शराब बरामद हुई है. साथ ही मौके पर 3000 लीटर लाहन नष्ठ की गई है.
ये भी पढ़ें-