ETV Bharat / state

कल से मसूरी विंटर लाइन कार्निवाल का आगाज, प्रीतम भरतवाण और बसंती बिष्ट देंगे प्रस्तुती - MUSSOORIE WINTER LINE CARNIVAL

26 दिसंबर से मसूरी विंटर लाइन कार्निवाल का आगाज होगा. गढ़वाल कमिश्नर कार्निवाल का शुभारंभ करेंगे. पहली बार कार्निवाल को लेकर शोभायात्रा आयोजित नहीं होगी.

MUSSOORIE WINTER LINE CARNIVAL
मसूरी विंटर लाइन कार्निवाल का आगाज (FILE PHOTO ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : 11 hours ago

मसूरीः 26 दिसंबर से शुरू होने वाले मसूरी विंटर लाइन कार्निवाल को लेकर आज बुधवार को एसडीएम देहरादून सदर हरि गिरी ने कार्निवाल का ब्रोशर पोस्टर लॉन्च किया. उन्होंने कहा कि 26 से 30 दिसंबर तक मसूरी के विभिन्न जगहों पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. जिसमें स्टार नाइट, उत्तराखंड के लोक कलाकारों की प्रस्तुति समेत हेरिटेज वॉक, बैंड वादन, नेचर फोटोग्राफी, बर्ड वाचिंग समेत अनेक कार्यक्रम होंगे. कार्निवाल का उद्घाटन 26 दिसंबर को गांधी चौक पर कमिश्नर गढ़वाल शाम चार बजे करेंगे.

एसडीएम हरि गिरी ने बताया कि 26 से लेकर 30 दिसंबर तक रोज सुबह से शाम और देर रात्रि तक सांस्कृतिक कार्यक्रम और स्टार नाइट के कार्यक्रम होंगे. उन्होंने बताया कि सुबह हेरिटेज वॉक, नेचर फोटोग्राफी व बर्ड वाचिंग से कार्यक्रमों का शुभारंभ होगा और उसके बाद दोपहर में गांधी चौक, गढ़वाल टेरेस, शहीद स्थल, लंढौर चौक पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे.

वहीं शाम को नगर पालिका टाउन हॉल में स्टार नाइट कार्यक्रम होंगे. जिसमें उत्तराखंड के पद्मश्री प्रीतम भरतवाण, बसंती बिष्ट, किशन महिपाल, रेशमा शाह, यूके रैपी बॉय, रजत सूद, वरूण जैन, कृष्णा शाह एवं रुहान, निखिल डिसूजा आदि के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.

वहीं आईटीबीपी और सीआरपीएफ बैंड वादन भी होगा. उन्होंने बताया कि सभी कार्यक्रमों की पूरी तैयारी कर ली गई है. विंटर लाइन कार्निवाल में पहली बार सांस्कृतिक यात्रा नहीं निकलेगी. एसडीएम सदर हरि गिरी ने बताया कि उत्तराखंड में निकाय चुनाव घोषित होने पर आदर्श आचार संहिता लग गई है. जिस कारण कार्निवाल परेड, सांस्कृतिक यात्रा नहीं निकाली जाएगी. 26 दिसंबर को गांधी चौक पर विंटर लाइन कार्निवाल का अपहरण चार बजे उदघाटन किया जाएगा.

राज्य आंदोलनकारी व वरिष्ठ संस्कृति कर्मी प्रदीप भंडारी नें मसूरी विंटर लाइन कार्निवाल 2024 में सांस्कृतिक शोभायात्रा ना आयोजित करने पर घोर निंदा की है. उन्होंने कहा कि मसूरी के सांस्कृतिक कार्यक्रमों के 75 साल के इतिहास में यह पहला अवसर है जब मसूरी में कार्निवाल शोभा यात्रा नहीं निकाली जा रही है.

ये भी पढ़ेंः विंटर लाइन कार्निवल में छाए प्रियंका मेहर और विक्की चौहान के गीत, जमकर थिरके दर्शक

मसूरीः 26 दिसंबर से शुरू होने वाले मसूरी विंटर लाइन कार्निवाल को लेकर आज बुधवार को एसडीएम देहरादून सदर हरि गिरी ने कार्निवाल का ब्रोशर पोस्टर लॉन्च किया. उन्होंने कहा कि 26 से 30 दिसंबर तक मसूरी के विभिन्न जगहों पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. जिसमें स्टार नाइट, उत्तराखंड के लोक कलाकारों की प्रस्तुति समेत हेरिटेज वॉक, बैंड वादन, नेचर फोटोग्राफी, बर्ड वाचिंग समेत अनेक कार्यक्रम होंगे. कार्निवाल का उद्घाटन 26 दिसंबर को गांधी चौक पर कमिश्नर गढ़वाल शाम चार बजे करेंगे.

एसडीएम हरि गिरी ने बताया कि 26 से लेकर 30 दिसंबर तक रोज सुबह से शाम और देर रात्रि तक सांस्कृतिक कार्यक्रम और स्टार नाइट के कार्यक्रम होंगे. उन्होंने बताया कि सुबह हेरिटेज वॉक, नेचर फोटोग्राफी व बर्ड वाचिंग से कार्यक्रमों का शुभारंभ होगा और उसके बाद दोपहर में गांधी चौक, गढ़वाल टेरेस, शहीद स्थल, लंढौर चौक पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे.

वहीं शाम को नगर पालिका टाउन हॉल में स्टार नाइट कार्यक्रम होंगे. जिसमें उत्तराखंड के पद्मश्री प्रीतम भरतवाण, बसंती बिष्ट, किशन महिपाल, रेशमा शाह, यूके रैपी बॉय, रजत सूद, वरूण जैन, कृष्णा शाह एवं रुहान, निखिल डिसूजा आदि के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.

वहीं आईटीबीपी और सीआरपीएफ बैंड वादन भी होगा. उन्होंने बताया कि सभी कार्यक्रमों की पूरी तैयारी कर ली गई है. विंटर लाइन कार्निवाल में पहली बार सांस्कृतिक यात्रा नहीं निकलेगी. एसडीएम सदर हरि गिरी ने बताया कि उत्तराखंड में निकाय चुनाव घोषित होने पर आदर्श आचार संहिता लग गई है. जिस कारण कार्निवाल परेड, सांस्कृतिक यात्रा नहीं निकाली जाएगी. 26 दिसंबर को गांधी चौक पर विंटर लाइन कार्निवाल का अपहरण चार बजे उदघाटन किया जाएगा.

राज्य आंदोलनकारी व वरिष्ठ संस्कृति कर्मी प्रदीप भंडारी नें मसूरी विंटर लाइन कार्निवाल 2024 में सांस्कृतिक शोभायात्रा ना आयोजित करने पर घोर निंदा की है. उन्होंने कहा कि मसूरी के सांस्कृतिक कार्यक्रमों के 75 साल के इतिहास में यह पहला अवसर है जब मसूरी में कार्निवाल शोभा यात्रा नहीं निकाली जा रही है.

ये भी पढ़ेंः विंटर लाइन कार्निवल में छाए प्रियंका मेहर और विक्की चौहान के गीत, जमकर थिरके दर्शक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.