रेत पर कैटवॉक, देखिए बिल्ली का क्यूट VIDEO - बिल्ली की अनोखी चाल
🎬 Watch Now: Feature Video
बिल्लियां तो आप सबने देखी ही हैं. बिल्लियों के बारे में कहावतें भी बहुत हैं. जैसे- 'बिल्ली के भाग से छींका छूटा'...'बिल्ली के गले में घंटी बांधना'...'बिल्ली खाएगी, नहीं तो लुढ़का देगी'...'भीगी बिल्ली बनना'...आदि-आदि...आज हम आपको बिल्ली की एक खास अदा के बारे में बता रहे हैं. क्या आपने कभी बिल्ली को चलते हुए ध्यान से देखा है. अगर नहीं देखा तो आज हम दिखाएंगे. दरअसल बिल्ली जहां अपने दोनों आगे के पैर रखती है, ठीक उसी जगह पीछे के दो पैर भी रखती है. यानी जब बिल्ली आगे बढ़ती है तो पीछे सिर्फ पीछे वाले दो पैरों के निशान छोड़ती है. आपने मॉडल्स को भी रैंप पर ऐसे ही कैटवॉक करते देखा होगा. यानी मॉडल रैंप पर जब चलती हैं तो वो कैटवॉक करती हैं. देखिए ये क्यूट बिल्ली का कैटवॉक.