ETV Bharat / state

चमोली में जल्द स्थापित होगी एयरोस्पेस लैब, पीएमओ से मिली मदद, जानिये किसने बढ़ाया हाथ - AEROSPACE LAB IN CHAMOLI

प्रयोगशाला से युवा मस्तिष्कों को अंतरिक्ष रहस्यों को जानने में मिलेगी मदद, अंतरिक्ष अन्वेषण क्षेत्र में आएगी प्रगति

AEROSPACE LAB IN CHAMOLI
चमोली में जल्द स्थापित होगी एयरोस्पेस लैब (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 26, 2025, 7:20 PM IST

चमोली: सीमांत जनपद चमोली में अंतरिक्ष शिक्षा विकास के लिए जल्द एयरोस्पेस लैब स्थापित होने जा रही है. जिलाधिकारी संदीप तिवारी की पहल पर एयरोस्पेस लैब स्थापित करने की कवायद शुरू कर दी है. अंतरिक्ष प्रयोगशाला स्थापित करने के लिए प्रधानमंत्री कार्यालय में कार्यरत उप सचिव मंगेश घिल्डियाल ने बोइंग एयरोस्पेस के साथ जिलाधिकारी चमोली का समन्वय स्थापित करवाया है. इस प्रयोगशाला से युवा मस्तिष्कों को अंतरिक्ष रहस्यों को जानने मदद मिलेगी.

प्रधानमंत्री कार्यालय में कार्यरत उप सचिव मंगेश घिल्डियाल पूर्व में जनपद चमोली के मुख्य विकास अधिकारी और टिहरी व रुद्रप्रयाग जिलों में जिलाधिकारी के पद पर काम कर चुके हैं. पहाड़ी जनपदों में विकास कार्यो को लेकर आज भी उन्हें याद किया जाता है. आईएएस मंगेश घिल्डियाल जब टिहरी के जिलाधिकारी थे, उस दौरान चमोली के वर्तमान जिलाधिकारी संदीप तिवारी टिहरी में उनके साथ एसडीएम पद पर कार्यरत थे.

जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने 76 वें गणतंत्र दिवस समारोह में अपने संबोधन में उप सचिव मंगेश घिल्डियाल का जिक्र करते हुए कहा कि आज भी उनका अपने कनिष्ठ अधिकारियों को मार्गदर्शन और सहयोग मिलता रहता है. उनके सहयोग और मार्गदर्शन से ही आज सीमांत जनपद चमोली में अंतरिक्ष प्रयोगशाला स्थापित करने के लिए बोइंग एयरोस्पेस के साथ समन्वय किया गया है. इसके लिए जिलाधिकारी ने उप सचिव का आभार भी व्यक्त किया. जिलाधिकारी ने कहा अंतरिक्ष प्रयोगशाला खुलने से युवा शिक्षार्थियों को अंतरिक्ष के चमत्कारों और रहस्यों का पता लगाने का मार्ग प्रशस्त होगा. अंतरिक्ष विज्ञान से परिचित होने पर अंतरिक्ष अन्वेषण क्षेत्र में देश की प्रगति में तेजी आएगी.

पढे़ं- सौरमंडल में एक साथ नजर आए 7 ग्रह, नैनीताल में नजारा देख रोमांचित हुए पर्यटक

चमोली: सीमांत जनपद चमोली में अंतरिक्ष शिक्षा विकास के लिए जल्द एयरोस्पेस लैब स्थापित होने जा रही है. जिलाधिकारी संदीप तिवारी की पहल पर एयरोस्पेस लैब स्थापित करने की कवायद शुरू कर दी है. अंतरिक्ष प्रयोगशाला स्थापित करने के लिए प्रधानमंत्री कार्यालय में कार्यरत उप सचिव मंगेश घिल्डियाल ने बोइंग एयरोस्पेस के साथ जिलाधिकारी चमोली का समन्वय स्थापित करवाया है. इस प्रयोगशाला से युवा मस्तिष्कों को अंतरिक्ष रहस्यों को जानने मदद मिलेगी.

प्रधानमंत्री कार्यालय में कार्यरत उप सचिव मंगेश घिल्डियाल पूर्व में जनपद चमोली के मुख्य विकास अधिकारी और टिहरी व रुद्रप्रयाग जिलों में जिलाधिकारी के पद पर काम कर चुके हैं. पहाड़ी जनपदों में विकास कार्यो को लेकर आज भी उन्हें याद किया जाता है. आईएएस मंगेश घिल्डियाल जब टिहरी के जिलाधिकारी थे, उस दौरान चमोली के वर्तमान जिलाधिकारी संदीप तिवारी टिहरी में उनके साथ एसडीएम पद पर कार्यरत थे.

जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने 76 वें गणतंत्र दिवस समारोह में अपने संबोधन में उप सचिव मंगेश घिल्डियाल का जिक्र करते हुए कहा कि आज भी उनका अपने कनिष्ठ अधिकारियों को मार्गदर्शन और सहयोग मिलता रहता है. उनके सहयोग और मार्गदर्शन से ही आज सीमांत जनपद चमोली में अंतरिक्ष प्रयोगशाला स्थापित करने के लिए बोइंग एयरोस्पेस के साथ समन्वय किया गया है. इसके लिए जिलाधिकारी ने उप सचिव का आभार भी व्यक्त किया. जिलाधिकारी ने कहा अंतरिक्ष प्रयोगशाला खुलने से युवा शिक्षार्थियों को अंतरिक्ष के चमत्कारों और रहस्यों का पता लगाने का मार्ग प्रशस्त होगा. अंतरिक्ष विज्ञान से परिचित होने पर अंतरिक्ष अन्वेषण क्षेत्र में देश की प्रगति में तेजी आएगी.

पढे़ं- सौरमंडल में एक साथ नजर आए 7 ग्रह, नैनीताल में नजारा देख रोमांचित हुए पर्यटक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.