तेजी से धधक रहे उत्तराखंड के जंगल, हेलीकॉप्टर से बुझेगी आग
🎬 Watch Now: Feature Video
गर्मियों में दावानल से उत्तराखंड के पहाड़ों के खूबसूरत नजारे आग के धुंए की परत से धुंधला गए हैं. उत्तराखंड के जंगलों में गर्मियों के मौसम में लगभग हर साल आग लगती है, जिसकी चपेट में पेड़-पौधों से लेकर छोटे-बड़े जानवर भी आ जाते हैं. उत्तराखंड में जंगलों में आग तेजी से फैली हुई है. इन घटनाओं से साफ है कि प्रदेश में जंगलों की आग को लेकर इस बार हालात बेकाबू हो सकते हैं. 15 फरवरी से शुरू हुए फायर सीजन का पीक समय 15 जून तक माना जाता है. वहीं, वन मंत्री हरक सिंह रावत ने जंगलों में लगी आग को बुझाने में असमर्थता जताई है.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की पहल के बाद अब वायुसेना के हेलीकॉप्टर आज से जंगल की आग बुझाएंगे.
Last Updated : Apr 5, 2021, 11:40 AM IST