'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' थीम पर होगा अल्मोड़ा रामलीला का मंचन - Beti Bachao Beti Padhao campaign in Almora Ramlila
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-13302956-thumbnail-3x2-hg.jpg)
सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा अपने आपमें कई सांस्कृतिक विरासतों को समेटे हुए है, जिसमें कुमाऊं की रामलीला भी एक है. कुमाऊं में सबसे पहले रामलीला सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा से ही शुरू हुई थी. अल्मोड़ा में रामलीला की शुरुआत हुए लगभग 160 साल हो गए हैं. इस दौरान रामलीला मंचन में कई बदलाव देखे गए हैं. कभी वो समय भी था जब रामलीला के सारे पात्रों का अभिनय पुरुष ही किया करते थे, फिर 90 के दशक से लड़कियों की हिस्सेदारी भी बढ़ी और अब पहली बार ऐसा होने जा रहा है जब रामलीला का हर किरदार एक महिला निभाएगी.